टीचर्स डे स्पेशल: गुरु गोविंद दोऊ गायब काके लागू पाय

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।” लेकिन जब गुरु ही गायब है तो बच्चे किसके चरणों का नमन करेंगें| विद्यालयों में हमेशा ही लेट पहुँचने वाले शिक्षक आज शिक्षक दिवस पर भी विद्यालय नहीं जायेंगें अगर एक दो गए भी वह भी देरी से तो बच्चे इनसे क्या ख़ाक शिक्षा ग्रहण करेंगें|

आज सोमवार शिक्षक दिवस पर हमारी JNI टीम ने शहर क्षेत्र के ही बढपुर ब्लाक के कन्या प्राथमिक विद्यालय ढिलाबल पर नजरें घुमाईं तो वहां का द्रश्य कुछ और ही था| जहां शिक्षकों को बच्चों का इंतजार करना चाहिए वहां बच्चे अपने मास्टर साहब का इंतजार करते दिखे| बच्चों से पूंछे जाने पर मालूम पडा कि मास्टर साहब अभी विद्यालय नहीं आये हैं| ग्राम प्रधान वेदराम सुबह ८ बजे स्कूल पहुंचकर बच्चों को बिस्कुट के पैकेट बांटे|

समय हुआ सुबह के ९:३० बजे लेकिन विद्यालय के कमरे के ताले अभी तक नहीं खुले| बच्चों की आँखे अध्यापकों को काफी देर तक देखती रही लेकिन मासटर साहब का कोई अता पता नहीं| लेकिन बच्चों का खाना बनाने वाली रसोईया शकुन्तला देवी अपने समय से जरूर पहुँच गई थीं|

इसी क्रम में इसी ग्राम के प्राथमिक विद्यालय (बालक) में सिर्फ प्राधानाचार्य शमीम वानों की उपस्थित दिखी बाकी स्टाफ सहायक अध्यापिका सारिका, सुमन व निरूपम सुबह ७:४० बजे रिक्से से उतरती हुईं नजर आईं| यहाँ भी JNI टीम के पहुंचते ही ग्राम के पालनहार प्रधान जी ने बिस्कुट बांटकर अपने साफ़ छवि दिखाने का दिखावा किया|