फर्रुखाबाद: सिकत्तर बाग स्थित आध्यात्मिक केंद्र की ओर से हर्षा बहन ने गुरुवार को केंद्र पर हुई तोड़ फोड़ के मामले में गुलाबी गैंग की कमांडर अंजलि यादव व उनकी सहयोगी सरला पांडेय एवं आधा सैकड़ा अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किये जाने हेतु तहरीर दी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|
आश्रम की ब्रह्माकुमारी हर्षा की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव व उनकी सहयोगी सरला पांडेय व उनके करीब 50-60 अज्ञात महिला पुरुष के लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 336, 504, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आश्रम ने आरोप लगाया है कि कि अंजली यादव अन्य लोगों के साथ दिन में करीब 11 बजे आ गयीं। उन्होंने आश्रम बंद करो, वीरेंद्र बाबा मुर्दाबाद के नारे लगाए। अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया। पत्थर फेंके, मुख्य बड़ा दरवाजा जिसमें ताले लगे थे उसे सरिया, हथौड़ा आदि हथियारों से धक्का देकर तोड़ दिया।
अंदर रखा हुआ रेड़ा(साइकिल रिक्शा), कार संख्या एजेए-3930, सिलाई मशीन, कुर्सियां आदि सामान लाखों रुपये की चीजों का नुकसान कर दिया। सारा सामान बिखरा दिया। आश्रम बंद करने की धमकी दी। आश्रम के सेवाहारी निवासी भाई-बहनों, भाइयों व माताओं को मारापीटा। यह घटनाक्रम 3-4 घंटे तक चला। इससे सभी आश्रम निवासी भयभीत हैं और प्राण संकट में हैं।