हाई टेंशन का तार टूटने से युवक की मौत दो झुलसे, अफरा तफरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद (नवाबगंज): विधुत विभाग की घोर लापरवाही के कारण आज एक ही दिन में अलग-अलग स्थानों पर बारदातें हुईं| जिनमे दो लोगों की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए|

थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में आज सुबह करीब ११ बजे ११ हजार लाइन का तार टूटकर घरेलू कनेक्शन के तारों पर गिर जाने के कारण पूरे गाँव में ११ हजार वोल्टेज का करेंट फ़ैल गया| जिसकी चपेट में बिल्सडी गाँव के गंगा सहाय राठौर का पुत्र हरिश्चंद्र बेकरी मशीन करते समय आ गया| जिस कारण उसकी मशीन से चिपक कर दर्दनाक मौत हो गई|

वहीं नेकराम की पुत्री पूनम अपना मोबाइल चार्जर लगाते समय व अरुण पुत्र जगन्नाथ करेंट लगने से बुरी तरह झुलस गए जिन्हें प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया| आनन्-फानन में विधुत की सप्लाई बंद कराई गई|

पूरे गाँव में हाई टेंशन करेंट फ़ैल जाने से ग्रामीण विशुन शेख, सलाउद्दीन, मेहंदी हसन, मदनपाल, नूर मोहम्मद, लाल मोहम्मद, देव सिंह, इदरीश आदि कई लोगों के टीवी, कूलर, मोबाइल, आदि उपकरण फुक गए जिस कारण काफी भारी क्षति हुयी है|

घटना की सूचना दिए जाने के बावजूद भी विधुत विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा| नायाव तहसीलदार मनोज कुमार, दरोगा नरेश सिंह मौके पर पहुंचे| जांच-पड़ताल करने के बाद मृतक हरिश्चंद्र के शव का पंचनामा भर थाने ले गए| ब्लाक प्रमुख कायमगंज केके चतुर्वेदी भी घटना स्थल पर पहुंचे|