दलित बालिका से दुष्कर्म के प्रयास में रिपोर्ट दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बुधवार सुबह दलित नावालिग़ बच्ची के साथ हुए बलात्कार के प्रयास में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपी सी की धारा ३७६ व ५११ में मामला दर्ज कर लिया|

दलित मीना की माँ गुड्डी देवी ने कोतवाली में तहरीर दी कि मै कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम खरउआ नगला की निवासी हूँ मेरी 10 वर्षीया पुत्री मीना (परिवर्तित नाम) अपने 12 वर्षीय भाई के साथ सुबह खेत से घास लेने गयी थी। दोनों पड़ोसी ग्राम टिकुरियन नगला निवासी वीरपाल राजपूत के खेत में घास छील रहे थे, तभी वीरपाल का रिश्तेदार कल्लू निवासी ग्राम काला झाला थाना कमालगंज पहुंच गया। उसने घास छील रहे भाई-बहन से कहा कि उसके खेत में नुकसान कर रहे हो। यह कहकर कल्लू ने पीटने को ढैंचा की लकड़ी तोड़ ली। भयभीत होकर मेरे पुत्र ने मौके से भाग कर घर पर सूचना दी|

उसने बताया कि मैंने घटना स्थल पर पहुंचकर वीरपाल के रिश्तेदार कल्लू का कालर पकड़ लिया| वीरपाल ने अपने रिश्तेदार कल्लू को भगा दिया| कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने कल्लू के खिलाफ धारा 376, 511 आईपीसी व दलित उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।