फर्रुखाबाद: बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर उनकी समस्या सुनने गए बसपा नेता को चौकीदार ने गाली-गलौज कर धुन दिया| पीड़ित बसपा नेता ने एसपी ओपी सागर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है|
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौगवां निवासी बसपा नेता हरिश्चंद्र पुत्र राम स्वरुप आज मंगलवार को बाढ़ ग्रसित राजेपुर क्षेत्र के ग्राम बदनपुर ग्राम गए हुए थे| उन्होंने बताया कि वह ग्रामीणों की समस्याएं सुन ही रहे थे तभी वहां गाँव का चौकीदार दयाराम व उसका भाई मनफूल चार अन्य साथियों के साथ शराब के नशे में आये|
शराब के नशे में धुत उक्त लोगों ने मुझसे बदतमीजी करते हुए कहा कि बड़ा बसपा का नेता बना घूमता है यहाँ क्या करने आया है| मेरे द्वारा लोगों की समस्याएं सुनकर जिलाधिकारी से कहकर उनका निवारण कराने की बात कही| तभी नशेड़ियों ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज कर दी और विरोध किये जाने पर उन्होंने लात-घूंसों से मारपीट कर दी|
हरिश्चंद्र ने बताया कि दबंगों ने मारपीट के दौरान मेरी जेब में रखे ४६०० रुपये छीन लिए| मौजूद ग्रामीणों ने मुझे किसी तरह दबंगों से बचाया| नशेड़ी चौकीदार ने कहा कि तू अगर बसपा नेता है तो मै थाने का चौकीदार हूँ| गाँव में दोबारा दिख जाने पर जान से मार डालने की धमकी दी| बसपा नेता ने डाक द्वारा शिकायती पत्र भेजकर उक्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की|