दिल्ली पुलिस ने कहा, शांति भूषण की सीडी असली

Uncategorized

नई दिल्ली: खबर है कि दिल्ली पुलिस ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा है कि वकील शांति भूषण की मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह से हुई बातचीत संबंधी विवादित सीडी फर्जी नहीं बल्कि असली है। पुलिस का कहना है कि यह सीडी नकली नहीं है। हालांकि इस सीडी पर नकली होने का आरोप लगाया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया जांच अधिकारी शांति भूषण के सीडी में हेरफेर करने संबंधी आरोप की जांच करने के बाद जल्द क्लोजर रिपोर्ट दायर करेंगे। गौरतलब है कि इस मामले में अप्रैल में आईपीसी की धारा 469 के तहत एक केस दर्ज किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि अमर सिंह ने पुलिस को बताया कि टेप में उनकी आवाज असली है और इसमें ‘किसी प्रकार की छेड़छाड़’ नहीं की गई है। इस सीडी को अप्रैल में अन्ना हजारे द्वारा सशक्त लोकपाल लाने के लिए अनशन करने के बाद मीडिया में जारी किया गया था। अनशन के बाद भूषण को लोकपाल मसौदा तैयार करने के लिए बनाई गई ड्राफ्टिंग कमिटी का सह-अध्यक्ष बनाया गया था। भूषण ने आरोप लगाया था कि समाज में उनको बदनाम करने के लिए इस नकली सीडी को तैयार किया गया है।

सीडी में शांति भूषण, मुलायम सिंह और अमर सिंह से कह रहे हैं कि उनका बेटा और वकील प्रशांत भूषण ‘जजों को उनके पाले में ला’ सकता है। इस बारे में प्रशांत भूषण ने कहा कि मालूम होता है कि कुछ पुलिस अधिकारी, कुछ फॉरेंसिक एजेंसी के अधिकारी, सरकार के कुछ लोग उनके खिलाफ आपराधिक षडयंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘चंडीगढ़ स्थित सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (सीएफएसएल) के बारे में वे क्या बोलेंगे?’

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली स्थित सीएफएसएल में फॉरेंसिक जांच करने के बाद भूषण के आरोप को गलत बताया था। इसके बाद कुछ लोगों ने उनसे लोकपाल मसौदा तैयार करने के लिए गठित संयुक्त समिति से त्यागपत्र देने की मांग की थी। हालांकि पुलिस ने सीएफएसएल, चंडीगढ़ में की गई जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया है। भूषण ने हैदराबाद स्थित एक प्राइवेट लै0ब जांच के बाद दावा किया था कि सीडी से ‘छेड़छाड़ ‘ की गई है।