फर्रुखाबाद: अधिवक्ता संघ में आयोजित स्वागत समारोह में जनपद न्यायाधीश अख्तर हुसैन खां ने कहा कि वादकारियों को त्वरित न्याय व हर समस्या पर वार्ता के लिए दरबाजे हमेशा खुले रखेगें यह बात आज जनपद न्यायाधीश अख्तर हुसैन ने कहीं|
जनपद न्यायाधीश अख्तर हुसैन खां ने सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात जिला जज ने कहा कि मैं अनावश्यक कार्य से विरत रहने का पक्षधर नहीं हूं। तारीख होने पर पीड़ित तारीख के लिए आता है और न्यायिक कार्य से विरत होने के कारण उसे वापस लौटना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित मुकदमों के निस्तारण में प्राथमिकता होगी। शीघ्र न्याय प्रदान करना उनका मुख्य उद्देश्य होगा| उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के सहयोग से वादकारियों को शीघ्र न्याय दिलाने का प्रयास किया जायेगा। किसी भी समस्या पर बातचीत के लिए दरवाजे हर समय खुले हैं।
इस स्वागत समारोह में अधिवक्ता ओमप्रकाश दुबे, रामनरेश मिश्र, राजेश अग्निहोत्री, बृजभान चंद्र कटियार, राजेंद्र त्रिपाठी, गिरधर गोपाल सक्सेना, सगीर अहमद आदि ने जिला जज का स्वागत कर अपने विचार रखे।