डाक्टरों के लौटाने के बाद अस्पताल गेट पर प्रसव, बच्चे की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल से डाक्टरों द्वारा वापस कर दिये जाने के बाद गर्भवती महिला ने अस्पताल गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गयी। जानकारी मिलने पर घबराये अस्पताल स्टाफ ने बाद में महिला को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कर लिया। परंतु बच्चा मर जाने से दुखी दोपहर बाद महिला का अस्पताल से ले कर चले गये।

जिला काशीराम नगर के थाना पटियाली के ग्राम ककराला निवासी राम आसरे की गर्ब्वती पत्नी नीरा(३५) को ससुर मकरंद सिंह व सास जल देवी लोहिया अस्पताल सोमवार सुबह ३:५० पर जीप से लेकर पहुंचे। नीरा की सास जल देवी ने बताया की लोहिया अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारियों ने हालत गंभीर बताते हुये भर्त्ती करने से मना करा दिया कानपुर ले जाने के लिये निकले ही थे की जीप में वापिस चढाते समय नीरा ने जीप में ही एक बच्ची को जन्म दिया जो अस्पताल की लापरवाही के कारण कुछ ही देर बाद मर गयी ४:१५ पर नीरा को भर्त्ती किया गया।

डॉ. अचला ने बताया की नीरा की हालत गंभीर थी ए.एन.एम द्वारा स्ट्रेचर पर लाते समय ही नीरा के प्रसव हो गया था बच्ची मृत पैदा हुयी थी परिजन बिना अस्पताल को सूचना दिए ही नीरा को लेकर चले गये।