बलात्कार मामले में डीआईजी ने लिये डिप्टी जेलरों के बयान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केंद्रीय कारागार के बंदी रक्षकों द्वारा जेल में बंद कैदी की पत्नी के साथ बलात्कार के मामले में जांच को आये उपमहानिरीक्षक जेल शरद कुलश्रेष्ठ ने यहां पहुंच कर डेरा डाल दिया है। श्री कुलश्रेष्ठ ने शनिवार को यहां संबंधित बंदी राजवीर के अतिरिक्त दो डिप्टी जेलरों के भी बयान लिये हैं।

विदित है कि केंद्रीय कारागार में बंद सजायाफ्ता बंदी राजवीर से मिलाई को आयी उसकी पत्नी सुधा कठेरिया को नशीला पदार्थ देकर चार बंदी रक्षकों द्वारा बलात्कार किये जाने के मामले में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। केंद्रीय करागार के वरिष्ठ अधीक्षक यादवेंद्र शुक्ला द्वारा लिये गये पीड़ित महिला के बयानों में सेंट्रल जेल के दो डिप्टी जेलरों की ओर भी इशारा किया गया था। घटना की सूचना वरिष्ठ अधीक्षक द्वारा जल महानिरीक्षक को भेजी गयी थी। शनिवार को जेल महानिरीक्षक के आदेश पर डीआईजी जेल दीपक कुलश्रेष्ठ ने जांच के लिये यहां पहुंच कर डेरा डाल दिया है। उन्होंने शनिवार को सीधे केंद्रीयय कारागार पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है।

श्री कुलश्रेष्ठ ने बताया कि उन्होंने शिकायतकर्ता बंदी राजवीर के अतिरिक्त शक के दायरे में आये दोनों डिप्टी जेलरों से बयान ले लिये है। घटना के संबंध में जेल की प्रशासनिक व्यवस्था का भी जायजा लिया गया है।