प्रशिक्षु चिकित्सकों ने अन्ना के समर्थन में जुलूस निकाला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक मेडिकल कालेज के छात्र एवं छात्राओं ने अन्ना हजारे के द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के समर्थन में जुलूस निकालकर धरना प्रदर्शन किया|

शहर क्षेत्र के बघार नाला स्थित मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को जन लोकपाल विधेयक को पास कराने एवं अन्ना हजारे के अनशन को समाप्त करने के लिए भोलेपुर से कचहरी तक जुलूस निकालकर कचहरी परिसर स्थित अन्ना हजारे के समर्थन में नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया|

अलविदा की नमाज का अवकाश होने के कारण कोई भी प्रशासनिक अधिकारी के मौजूद न होने पर डाक्टरों ने कचहरी परिसर में घूमकर अन्ना हजारे के समर्थन में जमकर नारेबाजी की|

डाक्टरों ने कहा कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता के कारण लोक पाल विधेयक पास नहीं करना चाहती है जबकि सम्पूर्ण देश का युवा, वृद्ध, महिलायें व सभी नागरिक देश से भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को समाप्त कर एक नयी चेतना के साथ देश को आगे बढाने में अपना योगदान करना चाहते हैं|

डाक्टरों ने मांग की कि देश से भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारी दोनों ही समाप्त है तथा देश में व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए लोक पाल विधेयक का पास होना आवश्यक है| इस दौरान डॉ मिथिलेश पाठक, सुनील यादव, रवींद्र शर्मा, आदित्य कुमार, अमित, शिवम्, अनुराग, नन्दन, संजय, योगेश, दिव्यांक, अनुपम, विवेक, गौरव, नितेश, सुधीर व छात्राएं भी शामिल थी|

वहीं भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने अन्ना हजारे के समर्थन में एक दिन का उपवास रखकर कचहरी परिसर में धरना दिया| किसान संघ के प्रांत जैविक प्रमुख रामानंद कटियार ने कहा कि केंद्र सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुयी है| उसे आम जन की परेशानी एवं जन भावनाओं का कतई ख्याल नहीं है|

उन्होंने कहा कि एक तरफ अन्ना हजारे अपनी जान को तैयार है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के मंत्री पांच सितारा होटलों में जनता की गाडी कमाई से मौज मस्ती कर रहे हैं| जिलाध्यक्ष राणा कुंवर सिंह ने कहा कि गरीबों का निवाला छीनकर राजनेता विदेशी बैंके भर रहे हैं| जब जनता की बात आती है तो गिरगिट की तरह रंग बदलकर हमें धोखा देते हैं हमें अन्ना हजारे के कंधे से कंधा मिलाकर खडा होना पडेगा|

उपवास में श्रीपाल सिंह, विपिन दुबे, सुरेन्द्र सिंह चौहान, राधा कृष्ण, राम नरेश, अनुज कटियार, प्रभात अवस्थी, रामेश्वर भारती आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे|