बीपीएल कार्ड धारकों से बिजली कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली

Uncategorized

फर्रुखाबाद:गरीबो के मुफ्त बिजली कनेक्शन में देने में ठेकेदार और विभाग पर मिलकर दोहरी कमाई कर रहे है| मुफ्त कनेक्शन की जगह गरीबो से वसूली और सरकार से कनेक्शन की सब्सिडी लेकर ठेकेदार और बिभाग कर कर्मी अफसर दोनों हाथो से भ्रष्टाचार की मलाई बटोर रहे है| तजा मामला जहानगंज का है जिसमे कनेक्शन लेने वाले ने रिश्वत की शिकायत उच्च अधिकारिओ से की है| फिलहाल अवैध वसूली कर रहे कर्मचारियों पर अधिशासी अभियंता ग्रामीण ने दिये जांच के आदेश|

ग्राम जहानगंज के शेलेन्द्र सिंह राजपूत ने अधिशाषी अभियंता को प्रार्थना पत्र दे कर बताया की जहानगंज पॉवर हॉउस (विद्युत कोलानी) पर किसानों से बिजली, लाइट कनेक्शन के नाम पर जहानगंज पॉवर हाउस के कर्मचारी हरीश चन्द्र शर्मा दलित किसानों एवं बी.पी.एल कार्ड धारकों से १०००/- रुपय व ए.पी.एल कार्ड धारकों से ३२००/- रुपये लेकर अवैध वसूली कर रहे है

शिकायती पत्र के मुताबिक थाना जहानगंज के ग्राम कन्ही नगला निवासी जितेंद्र कुमार बीपीएल कार्ड पर बिजली कनेक्शन कराने के लिए आवेदन किया था। छह माह से वह कनेक्शन कराने के लिए जहानगंज स्थित बिजली उपकेंद्र का चक्कर लगा रहा है। उसका कनेक्शन आज तक नहीं किया गया। गुरुवार को वह जहानगंज स्थित कार्यालय पर जानकारी करने गया। तो हरीश चन्द्र ने रुपयों सुविधा शुल्क के रूप में मांगे| घूस न देने पर वाद विवाद होने लगा और बात बढ़ने पर हरीश चन्द्र शर्मा ने गाली गलोच करते हुए धमकी देना शुरू कर दिया|

अधिशासी अभियंता ग्रामीण एनके मिश्र मामले की जांच शुरू करा दी है। इसके साथ अधीक्षण अभियंता को भी अवगत करा दिया। उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्डधारकों को ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त में कनेक्शन दिया जाता है।