फर्रुखाबाद: गंगा का जलस्तर अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा है| लोग इससे कई महीनों तक संभल भी नहीं पायेंगें| वहीं महामारी ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं| प्रकृति की इस दोहरी मार से बाढ़ पीड़ित बेहाल हैं।
ब्लाक राजेपुर थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम परतापुर व भुवनपुर ताजपुर में हैजा व मलेरिया ने अपने पैर पसार दिए हैं| जिसकी चपेट में परतापुर में 50 व भुवनपुर ताजपुर में 30 लोग आ गए हैं| जिनके उपचार के लिए कोई व्यवस्था नहीं है| बाढ़ से चारों ओर से घिरे होने के कारण ग्रामीण इलाज के लिये कही जाने की स्थिति में भी नहीं हैं।
जंगली सूअर के हमले से युवक घायल
फर्रुखाबाद: खेत में बाँध बांधते समय अचानक जंगली सूअर ने हमला कर युवक को लहुलुहान हो गया|
थाना राजेपुर के ग्राम गुजरपुर गहलवार में युवक दलित महिपाल कठेरिया अपने खेत में बाढ़ का पानी आ जाने से वह बाँध बना रहा था| तभी जंगली सूअर ने पीछे से अचानक महिपाल के ऊपर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया| युवक द्वारा चीख पुकार करने पर आस पड़ोस के लोगों ने सूअर के चंगुल से बचाया| उसके सीने से काफी खून बह रहा है। स्थानीय ग्रामीण अपने तौर पर देसी नुस्खों से महिपाल का इलाज करने का प्रयास कर रहे हैं।
उपजिलाधिकारी अमृतपुर ने बताया कि उनकों अभीतक इन ग्रामों में किसी के बीमार होने की सूचना नहीं हे। उन्होंने बताया कि वह बुधवार प्रातत: मेडिकल टीम इन ग्रामों के दौरे पर भेजेंगे। उन्होने बताया कि उनकी तहसील के लगभग 80 प्रतिशन गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें अभी तक उपलब्ध हो सकी लगभग 30 नावे लगाई जा चुकी हे। बाढ़ पीड़ित ग्रामों में व सड़ के किनारे डेरा डाले लोगों को मंगलवार को लगभग डेढ़ हजार लंच पैकेट बांटे गये हैं।