अपडेट: आध्‍यात्‍मिक गुरु भैय्यू जी ने बंद कमरे में की अन्‍ना से मुलाकात

Uncategorized

नई दिल्‍ली। जन लोकपाल बिल को संसद में पास कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे अन्‍ना हजारे को आज छह दिन हो गये हैं। टीम अन्‍ना सरकार से बीच का रास्‍ता निकालने के लिए वार्ता को तैयार है लेकिन सरकार अभी आगे नहीं बढ़ी है। हम लाये हैं आपके लिए पल-पल की खबरें लाइव अपडेट के साथ।

05:50 बजे। अन्‍ना से मुलाकात के बाद भैय्यू जी ने कहा कि जल्‍द ही सरकार मान जायेगी और कोई न कोई बीच का रास्‍ता जरुर निकल कर सामने आयेगा।

05:48 बजे। अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अन्‍ना और महाराष्‍ट्र के भैय्यू जी की बैठक बंद कमरे में हुई है। आधाकारिक बात करें तो इसमें सरकार का हस्‍तक्षेप नहीं बताया जा रहा है।

05:30 बजे। अन्‍ना की रैली इंडिया गेट से निकल कर कस्‍तूरबा गांधी मार्ग पर पहुंच गई है। संख्‍या की बात करें तो हजारों की संख्‍या में नारेबाजी करते हुए लोग रामलीला मैदान की तरफ बढ़ रहे हैं।

05:20 बजे। अन्‍ना ने कहा था कि सब लोग अपने सांसदों का घेराव करें और इस क्रम में अन्‍ना के समर्थकों ने हर जगह घेराव शुरु कर दिया है। इस प्रदर्शन और घेराव के चलते सुरक्षा व्‍यवस्‍था का पुख्‍ता इंतजाम कर दिया गया है।

05:00 बजे। इंडिया गेट पर लगा अन्‍ना समर्थकों का हुजूम। हजारों की संख्‍या में एकत्र हो गये हैं भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले लोग। हर तरफ तिरंगा और मै अन्‍ना हूं लिखा हुआ नजर आ रहा है।


04:10 बजे। अन्‍ना ने कहा कि जनलोकपाल बिल से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। वहीं सिंघवी ने कहा है कि जन लोकपाल बिल को लेकर चौकाने वाला परिणाम सामने आ सकता है।

04:00 बजे। अन्‍ना हजारे के समर्थकों ने उत्‍तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर में राजीव शुक्ला, श्री प्रकाश जायसवाल के घर पर किया प्रदर्शन। सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ाई गई।

03:40 बजे। टीम अन्‍ना ने कहा कि सरकार नहीं मानती स्टैंडिंग कमिटी की सिफारिशें और  चाहती है कि जल्‍द से जल्‍द अनशन समाप्‍त हो जाये जो नामुमकिन है।

03:38 बजे। दिल्‍ली में अन्‍ना के अनशन के हर एक पहलू पर नजर रख रहे हमारे संवाददाता ने अभी-अभी यह सूचना दी है कि लोकदल पार्टी से हाथरस की महिला सांसद सारिका सिंह बघेल ने अन्‍ना हजारे का समर्थन कर दिया है। मामले में नाटकिय मोड़ आया है। अन्‍ना के समर्थकों ने उनकी बात मानकर अपने सांसद के घर के बाहर धरना दे रहे थे। यह पहली ऐसी घटना है जब धरना के समय किसी सांसद ने घर से बाहर निकल कर सच का सामना किया हो।

03:30 बजे।
शाम को पांच बजे इंडिया गेट पर होने वाले अन्‍ना हजारे की रैली में शातिल होने वाले लोगों को हुजूम एकत्र होना शुरु हो गया है। ऐसी आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है कि एक लाख से ज्‍यादा लोग इस रैली में हिस्‍सा ले सकते हैं।

03:00 बजे। किरण बेदी ने कहा कि अन्‍ना के स्‍वास्‍थय को लेकर सरकार को कोई चिंता नहीं है। वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल का कहना है कि कुछ कांग्रेसी सांसदों ने अन्‍ना से बात करने की कोशिश की थी।

02:40 बजे। प्रधानमंत्री के घर पर धरना देने जा रहे लगभग 35 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं टीम अन्‍ना और सरकार के बीच अबतक कोई बात नहीं हो सकी है।

02:20 बजे। हेगड़े ने कहा कि बैंगलुरु का मौसम बहुत अच्‍छा है मैं चाहतो वहां भी अनशन पर बैठ सकता था मगर मैने सोचा कि आप लोग गर्मी में हैं तो मैं भी थोड़ा सा वक्‍त आपके साथ गुजार लूं।

02:17 बजे। हेगड़े ने कहा कि अन्‍ना प्रधानमंत्री बनने की मांग नहीं कर रहे बल्कि देश से भ्रष्‍टाचार मिटाने की बात कर रहे हैं। हेगड़े ने कहा कि अन्‍ना का आव्‍हान और समर्थकों का उत्‍साह देखकर मैं आपके पास आ गया।

02:15 बजे।
हेगड़े ने कहा कि आजादी के बाद भी कई ऐसे गांव है जहां कोई विकास नहीं हो रहा है। जो अमीर है वह अमीर हो रहा है और जो गरीब है और और गरीब होता जा रहा है।

02:13 बजे। हेगड़े ने कहा कि जब मैं 10 साल का था तो रिश्‍वत के पीछे लगे जीरो को गिना जा स‍कता था मगर आज रिश्‍वत इस कदर बढ़ गया है कि राशि के पीछे जीरो गिनना मुश्‍किल हो गया है।

02:12 बजे।
हेगड़े ने कहा कि अन्‍ना के समर्थन में बैंगलुरु में भी 35 लोग अनशन पर बैठे हैं। उन्‍होंने कहा जबतक मांग पूरी नहीं होती वह अन्‍ना का साथ नहीं छोड़ेगे।

02:09 बजे। रामलीला मैदान में अन्‍ना हजारे को समर्थन देने के लिये संतोष हेगड़े पहुंचे। संतोष हेगड़े समर्थकों को संबोधित कर रहे है। चुकि संतोष हेगड़े को हिंदी में भाषण देने में थोड़ी परेशानी होती है इसलिये वह अंग्रेजी में संबोधित कर रहे है। अरविंद केजरीवाल भाषण को हिंदी में अनुबाद कर रहे हैं।

01:55 बजे। उमेश सारंगी भी मिल सकते हैं अन्‍ना हजारे से। मालूम हो कि सारंगी कल अन्‍ना हजारे से मिले भी थे। खास बात यह है कि सारंगी ने पूर्व में 5 बार अनशन के दौरान अन्‍ना को मनाया है और उनका अनशन तुड़वाया है।

01:40 बजे। सरकार ने अन्‍ना को मनाने के लिये महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री विलासराव देशमुख और सुशील शिंदे को बुलाया है। खबर यह भी आ रही है कि सरकार से पहले ये लोग अन्‍ना को मनाने की कोशिश करेंगे।

01:20 बजे। अभी अभी यह खबर आ रही है कि अन्‍ना को मनाने की कोशिशे शुरू हो गयी है। स्‍वामी अग्निवेश ने बताया है कि, महाराष्‍ट्र से एक आईएएस अधिकारी को दिल्‍ली बुलाया गया है। पुरे मामले पर नजर डाले तो कहीं न कहीं सरकार अन्‍ना के सामने झुकती नजर आ रही है।

01:00 बजे। अभी अभी यह सूचना मिल रही है कि पीएम से अन्‍ना हजारे की बात होगी मगर अभी उसमें वक्‍त लगेगा। सूचना यह भी आ रही है सरकार मांगे मानने के मूड में नहीं है।

12:57 बजे। सिंघवी ने कहा है कि संभव है कि ऐरन द्वारा भेजे गये बिल के मसौदे पर समिति अप्रत्याशित फैसला ले सकती है। हालांकि अन्ना के बयान पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया। यानी सरकार अब धीरे धीरे झुकना शुरू कर दिया है।

12:55 बजे। अभी-अभी संसद की स्थायी समिति के चेयरमैन अभिषेक मनु सिंघवी ने एक प्रेस वार्ता की है। उन्होंने कहा है कि उन्हें जनलोकपाल बिल का मसौदा जो कांग्रेस सासंद प्रवीण सिंह ऐरन द्वारा भेजा गया है वह मिल चुका है। समिति उस पर विचार कर रही है।

12:40 बजे। 5 बजे इंडिया गेट पर एक रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें लोगों से अपील की गई है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। यह अपील अरविंद केजरीवाल ने जारी किया है। रैली इंडिया गेट से रामलीला मैदान तक जाएगी। इस रैली में एक लाख लोगों के आने की संभावना है।

12:30 बजे। बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां भी अपने ढंग से कर रही है अन्‍ना का समर्थन। श्रीदेवी ने भी पहन लिया है अन्‍ना के नाम की टोपी और कर रही है अन्‍ना के जज्‍बे को सलाम

12:20 बजे। हाथों हाथ बिक रही है रामलीला मैदान में अन्‍ना लिखि टोपी। टोपी की बात करें तो यह महज एक टोपी नहीं है बल्कि अन्‍ना की आवाज है। लोगों का कहना है कि अन्‍ना अब किसी व्‍यक्ति का नाम नहीं बल्कि आंदोलन का नाम है।

12:00 बजे। केजरीवाल ने कहा कि कल अनशन का बेहद खास दिन होगा क्‍योंकि कल मुस्‍लमान भाईयों का रोजा है और हिंदू भाईयों का जनमाष्‍टमी है। ऐसे में शाम को अनयान स्‍थल पर लोग रोजा इफतारी करेंगे और रात में हिंदू भाई जनमाष्‍टमी का ब्रत तोड़ेंगे।

11:47 बजे। पूरा रामलीला मैदान भारत माता के जयकार और वंदे मां तरम से गूंज उठा है। जोर से बोलो अन्‍ना अन्‍ना, सब मिल बोलों अन्‍ना की आवाज सरकार की मुश्‍किले बढ़ा रही हैं।

11:45 बजे। ओलंपिक खिलाडियों ने भी किया अन्‍ना हजारे का समर्थन। अर्जून अवार्ड पाने वाले कई लोग रामलीला मैदान पहुंच कर अन्‍ना हजारे की कमान संभाली।

11:35 बजे। अन्‍ना ने कहा कि अब यहां प्रधानमंत्री भी आ जायें तो भी जबतक लोकपाल बिल पास नहीं होगा हम यहां से नहीं हटेंगे। अन्‍ना हजारे संबोधन के माध्‍यम से अपना संदेश दे दिया है।

11:34 बजे। अन्‍ना ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसा कुर्बान होना पड़ेगा। अन्‍ना ने कहा कि सर कटा सकते हैं लेकिन सर झूका सकते नहीं।

11:32 बजे। अन्‍ना हजारे ने समर्थकों से कहा कि हमें फांसी दे दी जाये तो भी मै हंसते हंसते तैयार हूं। एक बार नहीं देश के लिये हजारों बार फांसी पर चढ़ जाऊंगा।

11:30 बजे। अन्‍ना ने कहा है कि वह दिन आ गया है जब एक बड़े परिवर्तन की जरुरत है। अन्‍ना ने समर्थकों से कहा कि खजानों को चोरों से नहीं पहरेदारों से धोखा है और इस देश को दुश्‍मन से नहीं गद्ददारों से धोखा है।

11:15 बजे। अन्‍ना हजारे समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं। अन्‍ना ने कहा कि जनता ने जिसे मंत्री बनाकर भेजा है वह भी सरकार से लोकपाल बिल की मांग करें।

11:00 बजे।
डाक्‍टरों ने फिर किया अन्‍ना हजारे का मेडिकल चेकअप। डाक्‍टरों ने कहा कि अन्‍ना की सेहत में सुधार है और वह बिल्‍कुल फिट है। डाक्‍टरों की यह रिपोर्ट निश्चित तौर पर सरकार की होश उड़ा रही है।

10:40 बजे। किरण बेदी और कुमार विश्‍वास ने अन्‍ना हजारे के अनशन की कमान संभाल ली है और समर्थकों का हौसला आफजाही कर रहे हैं। रामलीला मैदान में मारूति कंपनी के कर्मचारी भी जुड गये हैं।

10:15 बजे। अन्‍ना हजारे ने समर्थकों का हौसला बढ़ाने के लिये रामलीला मैदान में जमकर नारीबाजी की और भारत माता की जय बोलकर समर्थकों में उर्जा का संचार कर दिया है।

10:00 बजे। अन्‍ना का मेडिकल चेकअप किया गया है। डाक्‍टरों का कहना है कि अन्‍ना की सेहत ठीक है। डाक्‍टरों ने ब्‍लड प्रेशर और सूगर की भी जांज की है।

09:45 बजे। रविवार होने के चलते अन्‍ना हजारे के समर्थकों का हुजूम रामलीला मैदान में लागातार बढ़ रहा है। ऐसी उम्‍मीद जताई जा रही है कि अवकाश होने के चलते काफी समर्थकों का हुजूम आज अन्‍ना के साथ जुड़ जायेगा।

09:20 बजे। देशभक्‍ती गीतों से रामलीला मैदान का माहौल बिल्‍कुल आजादी की जंग की लडाई जैसा हो गया है। किरण बेदी हाथ में मिरंगा लेकर दिल दिया है जान भी देंगे गाने पर झूम रही है।

09:00 बजे। प्रवीण ऐरन ने कहा कि उन्होंने 18 अगस्त को ही स्टैंडिंग कमेटी को जनलोकपाल बिल भेज दिया था। उसके बाद भी सरकार का उदासीन रवैया उनके समझ के बाहर है।

08:45 बजे। बरेली के कांग्रेस सांसद प्रवीण ऐरन ने जनलोकपाल बिल संसद की स्टैंडिंग कमेटी के सामने पेश किया।

08:30 बजे। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री से बात करने को तैयार हैं। उन्‍होंने कहा कि हमे यह तो बताया जाये कि कहां, कब और किससे मिलना है।

08:00 बजे। पांच दिन बाद भी अन्ना की सेहत ठीक है। डाक्‍टरों की टीम अन्‍ना के सेहत की लागातर चेकअप कर रही है।

अन्‍ना हजारे के अनशन के पांचवे दिन भी सरकार की तरफ से कोई हरी झंड़ी नहीं दिखी। मगर अन्‍ना हजारे और उनके समर्थकों का हौसला देखकर यह साफ हो गया है कि उनके अनशन में कितना दम है। लागातार मेडिकल चेकअप हो रहे है मगर अन्‍ना का कहना है कि उज्‍जवल देश के लिये अगर जान भी देनी पड़े तो वह हंसते हंसते दे देंगे।