भ्रष्टाचार खत्म होने तक जारी रहेगा आंदोलन: रामदेव

Uncategorized

हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव ने हरकी पौड़ी में शुक्रवार को हाथ में गंगाजल लेकर शपथ ली कि जब तक विदेशों में जमा काला धन वापस नहीं आएगा और भारत से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा, तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के बैनर तले बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की अगुवाई में देश भर से आए बाबा के हजारों समर्थकों ने लगभग दस किलोमीटर पैदल सफर करते हुए भ्रष्टाचार और सत्ता के विरूद्ध प्रदर्शन किया।

साधु-संतों का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान तथा सत्ता बदली बार-बार व्यवस्था बदलेंगे इस बार जैसे नारे लिखी हजारों पट्टिकाओं और तिरंगे के साथ यह जुलूस हरिद्वार की सड़कों से होता हुआ हरकी पैड़ी पहुंचा।

जुलूस में सबसे आगे बाबा रामदेव के 20-25 अनुयायी हाथों में तलवार लिए हुए प्रदर्शन करते चल रहे थे। वंदे मातरम और भष्टाचार मिटाना है जैसे नारे लगाने में महिलाएं और युवतियां भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुई।

बाबा रामदेव ने हरकी पौड़ी से गंगाजल हाथ में लेकर शपथ लिया कि कालेधन को वापस लाने और भ्रष्टाचार को खत्म करने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। हरकी पैड़ी पर सभा को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा अब भारत जाग उठा है देश का युवा भ्रष्टाचार के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि देश में ब्रिटिश प्रणाली की जगह न्यायपूर्ण स्वदेशी व्यवस्था लागू होनी चाहिए। बाबा रामदेव के प्रदर्शन में खास बात ये रही कि पूरे प्रदर्शन में अन्ना हजारे से जुड़ा कोई नारा या अन्ना की कोई फोटो नजर नहीं आई।