आबकारी टीम का छापा, तीन महिलाएं गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आबकारी टीम ने आज गिहार बस्ती में छापा मारकर अवैध शराब का कारोबार करने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है|

थाना कमालगंज क्षेत्र के गिहार बस्ती में महिलाएं व बच्चे घरों में बनने वाली कच्ची शराब की बिक्री करते हैं। शाम ढलते ही महिलाएं बस्ती के इर्द-गिर्द पियक्कड़ों को शराब उपलब्ध कराती हैं। वहीं नगर की सब्जी मंडी में भी शराब बेचने वाली महिलाओं की भरमार है।

गिहार बस्ती में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर नजरें टेड़ी कर सहायक आबकारी आयुक्त एके मिश्र ने पुलिस बल के साथ गिहार बस्ती में छापा मारकर हजारों लीटर लहन नष्ट कर भारी मात्रा में कच्ची शराब कब्जे में ली। शराब के कारोबार में लिप्त रेशमा, विमला व मीरा देवी को हिरासत में लिया। आबकारी टीम के छापे से गिहार बस्ती में हड़कंप मच गया। हिरासत में ली गयी महिलाओं को थाने लाकर जमानत पर छोड़ दिया गया। आबकारी निरीक्षक संदीप माडवेल, रमेश विद्यार्थी, रामशंकर सिंह व आरके तिवारी मौजूद थे।