भ्रष्टाचार के खिलाफ अब कांग्रेस भी अनशन पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद टाउन हाल स्थित सदर तहसील परिसर में आज शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्ण प्रकाश शुक्ला पुन्नी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से गरीबों के लिये चलाई जारही योजनाओं में प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार के कारण उनका लाभ आदमी तक नहीं पहुंच पा रहा है।  प्रदेश सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में कांग्रेसियों ने गुरुवार को तहसील परिसर में अनशन किया।

उन्होंने कहा कि बच्चों के मिड डे मील की खाध सामिग्री को सस्ती दरों पर क्रय करके ऊंचे भाव के बाउचर लगाकर जनपद में केंद्र के रुपयों के खुली लूट की जा रही है| मनरेगा श्रमिको को कार्य न देकर फर्जी लिस्ट बनाकर भुगतान लिया जा रहा है| आगनबाडी कार्यकत्रियों से पंजीरी वितरण पर केंद्र से पैसा बसूली हो रही है|

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का ज़िंदा सवूत बन चुकी NRHM योजना में फर्रुखाबाद के अधिकारियों द्वारा सवा करोड़ रुपये के गबन में केवल ४९ लाख रुपयों की ही जांच हुयी| तहसील परिसर में छात्रों को जाति व आय प्रमाण पत्र बनवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है|

बालू खनन , सर्व शिक्षा अभियान, इन्द्रा आवास, राशन कार्ड, विधवा पेंशन जैसी सभी केंद्र योजनायें एक ओर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर केवल अधिकारियों की काली कमाई का जरिया बन चुकी है वहीं दूसरी ओर जांच किये बिना मामले को खत्म कर दिया जाता है|

इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्ण प्रकाश शुक्ला पुन्नी, वसीमुज्जमा खां, महामंत्री सुधीर प्रधान, सलमान खुर्शीद के जन प्रतिनिधि मेजर हरीश मिश्रा, सतीश पाण्डेय, डॉ पीएन सक्सेना आदि लोगों ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की|