संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव लटका मिला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम घमघमा में लहरा रोड पर स्थित एक बाग में बुधवार को बबना निवासी धर्मपाल पुत्र राम लड़ैते का शव आम के पेड़ से लटका मिला।

धर्मपाल बबना इंटर कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। मंगलवार को धर्मपाल अपने पिता के साथ नवाबगंज गया था। वहां किसी काम के लिये रुक गया। तब से घर नहीं लौटा था। बुधवार को धर्मपाल का शव घमघमां में पेड़ से लटकता देखा गया। सूचना पर पहुंचे पिता रामलड़ैते ने पुत्र की हत्या की आशंका जताई है।