भैंस बटाई की पंचायत में युवक की गोली मारकर हत्या

Uncategorized

फर्रुखाबाद (नवाबगंज): थाना क्षेत्र के ग्राम आसलपुर में बुधवार को भैंस बटाई की में पंचायत के दौरान हुए विवाद में बटाईदार ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

गांव के ही रुप सिंह यादव ने अपनी भैस की पढिया परिवार के ही सियाराम को बंटाई पर दी थी। समय पूरा होने के बावजूद हिसाब न करने पर मंगलवार को रूप सिंह अपने भतीजे रामबाबू यादव के साथ सियाराम के घर पर पंचायत के लिये गया था। वहां पर 4000 के लेनदेन को लेकर विवाद होने लगा। विवाद के दौरान बात गाली गलौज से बढ़कर हाथापाई तक पहुंची तो सियाराम व उसके समर्थकों ओमवीर, सत्यप्रकाश, लाखन व राजीव आदि ने घेर कर मारना शुरू कर दिया।

इसकी शिकायत रुप सिंह व उनके पुत्र कुवर बहादुर ने थाने पर जाकर इसकी शिकायत भी की थी। थाने पर रिपोर्ट लिखने के बजाय दरोगा कायम सिंह ने गांव में जाकर मामला पुलिसिया अंदाज में रफादफा कर दिया था। बुधवार दोपहर सियाराम ने मूड बनाकर रूप सिंह को गालियां देना शुरू कर दीं। दोनों ओर से लोग एकत्र होने पर एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गयी। इसी बीच सोने लाल के पुत्र आमवीर ने तमंचा निकालकर रामबाबू को गोली मार दी, जिससे रामबाबू पुत्र अनोखे लाल 32 की मौके पर ही मौत हो गयी, व कुवर बहादुर व शयम बहादु पुत्रगण रूप सिंह व गुडडू पुत्र अनोखे घायल हो गये। मुतक के भाई गुडडू ने आमवीर, सत्यप्रकाश, राजीव व सियाराम के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी है। सपी, एसपी व सीओ ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की व थानाध्यक्ष नवाबगंज को हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये।

देर शाम थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने तहरीर के आधार पर ओमवीर पुत्र सोने लाल, सियाराम पुत्र लाखन, सत्य प्रकाश पुत्र लाखन व राजीव पुत्र राजाराम के विरुद्ध धारा ३०२ व ३४ आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।