फर्रुखबाद: बुधवार को अन्ना हजारे के अनशन के समर्थन में अधिवक्ताओं ने कार्य वहिष्कार की घोषणा करते हुए हड़ताल कर दी। अन्ना को अनशन को रोकने के विरोध मे वकीलों ने जमकर नारे बाजी की व केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
जनलोकपाल बिल को लागू किये जाने के लिये अन्ना हजारे के अनशन को रोकने के लिये उनको व उनके हजारों समर्थकों को मनमाने ढंग से गिरफ्तार किये जाने के विरोध में वकीलों सहित जनपद भर में जगह जगह लोगों द्वारा मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन किये गये थे।
इसी कड़ी में अधिवक्ताओं ने बुधवार को भी कार्य बहिष्कार रखा। हड़ताल की निगरानी के लिये वकीलों ने एक निगरानी समिति भी बना दी गयी है। बार एसोसियेशन हाल में सभा में केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर भड़ास निकालने के उपरांत वकीलों ने पुतला भी फूंका।