अन्ना के समर्थन में कैंडल मार्च निकालकर नारेबाजी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अन्ना हजारे के समर्थन में आज कमलागंज क्षेत्र में हजारों समर्थकों ने कैंडल जुलूस निकालकर नारेबाजी की|

हजारों युवाओं ने हाथ में जलती हुयी मोमबत्ती, तिरंगा झंडा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखी हुयी तख्तियां लिए सरस्वती शिशु मंदिर से अन्ना हजारे के समर्थन में जुलूस निकाला| झमाझम बारिश होने के बावजूद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ| लोग नारेबाजी करते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया|

अन्ना तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है, काला धन वापस लाओ, भ्रष्टाचार मुक्त लोकपाला बिल लाओ आदि नारे लगाए| किसी भी प्रकार की कोई घटना न होने पाए इसलिए पुलिस फ़ोर्स भी मौजूद रहा|

कैंडल जुलूस में अमित बाजपेयी, लालू दुबे, गोपाल दुबे, अमित गुप्ता, अखिलेश, कपिल, गौरव, चन्दन, प्रिंस, पवन, राहुल, पंकज, अजय, महेश्वरी, गोपाल, आदि लोग मौजूद रहे|