गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
फर्रुखाबाद: आज दर्दनाक सड़क हादसे में चालक सहित दो बच्चों की मौत हो गई तथा लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए| जिन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया| इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।गुस्साए लोगों ने रोड पर बिजली पोल डालकर जमा लगा दिया तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की|
सेन्ट्रल जेल चौकी से चाँद कदमों की दूरी पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास मार्ग दुर्घटना में टैम्पो नंबर यूपी ७६ एच ९१३७ व ट्रक नंबर यूपी २१ ऍन ३५८३ की आमने सामने की भिडंत हो गयी| टक्कर इतनी तेज थी कि जिसकी आवाज काफी दूर के लोगों ने सुनीं| आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे वहां का नजारा देखकर लोगों का दिल दहल गया| टैम्पो में सवार लगभग डेढ़ दर्जन लोग बुरी तरह चीख रहे थे| टैम्पो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया|
घायलों को लोगों ने वाहनों से लोहिया अस्पताल पहुंचाया| इस हादसे से गुस्साए लोगों ने रोड पर बिजली के खम्बे डालकर जाम लगा दिया| पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| लोगों ने रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवाये जाने की मांग की|ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर सेन्ट्रल जेल पुलिस चौकी के हवाले कर दिया| जिसे बाद में कोतवाली भेज दिया गया|
टैंपो चालक की तो घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी। एक तीन वर्षीय बच्ची व उसकी 30 वषीय मां की मौत रास्ते मे हो गयी। एक 11 वर्षीय बच्चे ने लोहिया अस्पताल के गेट पर स्टाफ की लापरवाही के चलते 20 मिनट तक तड़पने के बाद दम तोड़ दियां एक 55 वर्षीय महिला ने इलाज के अभाब में दम तोड़ दिया।