लोहिया गेट पर तड़प तड़प कर दम तोड़ा घायल किशोर ने

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में स्टाफ की लापरवाही व अव्यवस्था के चलते टैंपो दुर्घटना में घायल किशोर लगभग 20 मिनट तक बाहर पड़ा रहा, जिसकी किसी ने सुध ही नहीं ली। अखिर 11 वर्षीय इस बच्चे ने बाहर डीसीएम में ही तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। अंदर आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में स्थिति यह थी कि घायल फर्श पर पड़े थे। एक ही बेड पर दो-दो तीन-तीन मरीज डाले गये थे।

सेंट्रल जेल चौकी के निकट ट्रक और टैम्पो की भिडंत में करीब डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| जिनमे कुछ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो कुछ ने लोहिया आने के बाद डाक्टर व कर्मचारियों की लारवाही के कारण दम तोड़ दिया| चारों तरफ अफरा तफरी मची हुयी थी| कोई किसी की नहीं सुन रहा था| तमाशा देखने वाले तो बहुत थे लेकिन मदद की गुहार लगा रहे घायलों की कोई सुनने वाला नहीं था|

इमरजेंसी सेक्शन की व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई नजर आयी। स्टाफ व डाक्टरों की कमी से ज्यादा उनकी लापरवाही व उदासीन रवैया देख कर अचंभा हुआ। रोती, बिलखती, कराहती, तड़पती और अपनी आंखों के सामने मरती इंसानियत को देखकर भी न तो इनके चेहरे पर कोई चिंता  थी, न दर्द, न बेबसी और न ही शर्मिंदगी।

काफी देर बाद पहुंचे सीएमएस डा. एके पांडेय ने बताया कि बड़ी दुर्घटना व घायलों की संख्या अधिक होने के कारण आपातकालीन व्यवस्था के अंतर्गत अतिरिक्त चिकित्सकों व स्टाफ को लगा दिया गया है।

लोहिया कैम्पस में मदद की गुहार लगाते व तड़पते घायल………..