स्टेट बैंक में नकब: स्वतंत्रा दिवस पर चोरों की पुलिस को चुनौती या बधाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चोंरों ने शहर की पुलिस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई अनोखे ढंग से दी। विगत रात्रि चोरों ने शहर के बीचो बीच स्थित स्टेट बैंक की बद्री विशाल डिग्री कालेज शाखा में चोरों ने बाकायदा ताला तोड़ कर नकब लगा दिया। वह तो चोरों से बैंक की तिजोरी नहीं टूटी, परंतु चोर बैंक के दो कम्प्यूटर चुरा ले गये। चोरो के आत्मविश्वास की दाद देनी पड़ेगी, कि उन्होंने बैंक की तिजोरी को तोड़ने के लिये उस पर जमर हथौड़े चलाये व बैंक का सायरन सिस्टम भी ध्वस्त कर दिया।

शहर कोतवाली के अंतर्गत मुख्य मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक की बद्रीविशाल शाखा में विगत रात्रि चोरों ने धावा बोल दिया। बैंक के निकट स्थित जनरेटर रूम का चोरों ने पहले ताला तोड़ा व अंदर घुस गये। इस जनरेटर रूम की दीवार में नकब लगाकर चोर बैंक के मुख्य भाग में प्रवेश कर गये। यहां पर उन्होंने पहले तो बैंक का अलार्म सिस्टम ध्वस्त किया। उसके बाद तिजोरी पर जोर आजमाइश की। शोर की चिंता किये बगैर चोरों ने तिजोरी पर बाकायदा हथौड़े से वार किये परंतु व अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सके। जाते समय चोर अपने साथ बैंक के दो कम्प्यूटर व मानीटर अपने साथ लेते गये।

सोमवार को सूचना मिलने पर शहर कोतवाल कालूराम के पीछे सीओ व बाद में पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे। अधिकारियों ने मोके का निरक्षण करने के बाद फिंगर प्रिंट लेने के लिये फील्ड यूनिट को भी बला लिया। फिलहाल कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। मौके के निरीक्षण के दोरान एसपी ओपी सागर ने बताया कि नकब देखकर लगता है कि चोर कोई दुबला पतला व्यक्ति होगा। कंप्यूटर ले जाने से उसके पढ़े लिखे होने का भी अंदाजा लगता है।