फर्रुखाबाद: प्रधानों की आपसी मतभेद व राजनीति के चलते आज स्वतंत्रता दिवस पर आगनबाडी केंद्र बंद रहा|
शहर कोतवाली क्षेत्र के बढपुर ब्लाक के ग्राम धन्सुआ में आज आगनबाडी केंद्र पूर्व प्रधान व वर्तमान की आपसी रंजिश के चलते नहीं खुल सका| वर्तमान प्रधान लालाराम यादव ने यह बताकर आश्चर्यचकित कर दिया कि उन्हें आगनबाडी केंद्र ही नहीं मालूम है कि वह है कहाँ?
मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाडी की सहायिका संतोष वर्मा ने बताया कि मेरे केंद्र पर पहुँचने पर देखा कि वहाँ कोई बच्चा मौजूद नहीं था और जो एक दो आये भी वह वापस लौट गए| और न ही ध्वजारोहण किया और न ही मिठाई बांटी गयी|
प्रधान लालाराम ने बताया कि आगनबाडी कार्यकर्त्री नूतन कटियार कानपुर में बीएड कर रही है वह कभी कभी ही केंद्र पर आती हैं| नूतन कटियार पूर्व प्रधान अमीर चंद्र कटियार की पत्नी है| प्रधानों से पूंछे जाने पर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए एक दूसरे की कमियां उजागर की|
इससे लगता है कि जिलाधिकारी का आदेश इन प्रधानों के लिए कोई मायने नहीं रखता| उनके आदेश की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं ये ग्राम प्रधान|