सिवारा कांड में चौकी इंचार्ज, दीवान व सिपाही नपे

Uncategorized

फर्रुखबादद: शनिवार को सिवारा में हत्या के मामले में पुलिस पर अभियुक्तो से मिलाभगत के आरोप में ग्रामीणों द्वारा किये गये चौकी के घेराव के बाद पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज व संबंधित दोनों सिपाहियों का लाइन हाजिर कर दिया है।

विदित है कि शनिवार को कायमगंज तहसील के थाना कंपिल के गांव सिवारा में शनिवार को गांव के नाजद दबंगों  ने गांव से मात्र पचास मीटर की दूरी पर ही गांव के करु धीमर उर्फ काली चरन को पीट पीट कर मार डाला। काफी देर बाद चौकी से दीवान मुलायम सिंह व सिपाही चंद्रपाल यादव आये। जिन्होंने काली चरन के शव को हिला डुला कर देखा, और उसे नशे में बेहोश बताकर चलते बने। ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीण पुलिस चौकी के चारों ओर एकत्र होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह भदौरिया ने की सूचना पर पहुचें थानाध्यक्ष कंपिल व सीओ कायमगंज को भी अपने मुर्दाबाद के नारे सुनने पड़े। अपर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया  कि अभियुक्तो को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा व दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने चौकी से घेराव हटाया था।

पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज करली गयी है। रामबख्श, मुकेश, सूनील,  सुरेश व रोजेश के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया हे। इसके अतिरिक्त लापरवाही व कर्तव्यों के प्रति उदासीनता के आरोप में चौकी इंचार्ज सुरेंद सिंह भदोरिया, दीवान मुलायम सिंह व सिपाही चंद्रपाल यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है। विदित है कि उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह को थाना शमसाबाद के चिल्सरा में चोरी की वारदातों के मामलों में भी लाइन हाजिर किया जा चुका हे। सिवारा चौकी पर वह हाल में लाइन से ही आये थे।