चुनावी शिगूफा: मिर्जापुर व कलान को जिले में शामिल करने का प्रस्ताव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विधान सभा चुनाव आते ही एक बार फिर पड़ोसी जनपद के ब्लाक मिर्जापुर व कलान को जनपद में सम्मिलित करने का शगूफा शुरू हो गया है। राजस्व परिषद की ओर से मांगे गये प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने जनपद शाहजहांपुर के ब्लाक मिर्जापुर व कलान को अमृतपुर तहसील में शामिल करने के लिए जिलाधिकारी ने संस्तुति भेज दी है। इस नये शिगूफे से अमृतपुर विधान सभा सीट पर बसपा के किसी हैवी-बेट के उतरने की भी संभावना भी लग रही है।

विदित है कि वर्ष 1998 में जनपद शाहजहांपुर के ब्लाक मिर्जापुर व कलान को फर्रुखाबाद जिले में शामिल किया गया था। बाद में जनपद शाहजहांपुर के नेताओं के दबाव में शासन ने दोनों ब्लाक फिर शाहजहांपुर में वापस कर दिये थे। मामला अब भी राजस्व परिषद में लंबित है। दोनों ब्लाकों को फर्रुखाबाद में जोड़ने के लिए पिछले कई वर्षो से कवायद चल रही है। चुनाव से पूर्व एक बार फिर राजस्व परिषद से इस विषय पर जिलाधकारी से प्रस्ताव मांगा गया था। मिर्जापुर व कलान ब्लाकों को सम्मिलित करते हुए जनपद का मानचित्र जिलाधिकारी ने संस्तुति के साथ राजस्व परिषद सचिव को भेज दिया है।