5 वर्ष तक के बच्चों का भी बनेगा यूआईडी (विशिष्ट पहचानपत्र)

Uncategorized


कार्य प्रारंभ,

फर्रुखाबाद: यूआईडी (विशिष्ट पहचानपत्र) बनाने का जनपद में काम शुरू कर दिया गया है। भारत सरकार की योजना के तहत 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों का भी विशिष्ट पहचानपत्र बनाया जाएगा। पहचानपत्र बनानेवाली संस्था कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी ने आवेदनपत्र भराने की व्यवस्था शुरू कर दी।

भारत सरकार की योजना के तहत भारज के प्रत्येक नागरिक का यह विशिष्ट पहचानपत्र बनाया जाएगा। विशिष्ट पहचानपत्र के लिए अंगुलियों के निशान (फिंगरप्रिंट), आंखों की पुतली के निशान के अलावा फोटो खींची जाएगी। पहचानपत्र के लिए आवेदनपत्र में पूरा ब्योरा प्रस्तुत के साथ ही पते व फोटो प्रमाणित करने के लिए प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे। उम्र सत्यापन के लिए भी प्रमाणपत्र देना पड़ेगा। पहचानपत्र बनानेवाली संस्था कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी ने जनपद में विशिष्ट पहचानपत्र बनाने का काम शुरू कर दिया है। भारत सरकार की योजना के तहत 5 वर्ष तक के बच्चों का भी विशिष्ट पहचानपत्र बनाया जाएगा। आवेदनपत्र भरकर समस्त औपचारिकता पूर्ण करने के डेढ़ से 2 माह के भीतर पहचानपत्र घर के पते पर ही प्राप्त होगा।