अवैध बालू खनन में एक दर्जन के विरुद्ध एफआईआर के आदेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: खनन अधिकारी वाईएन राम को बुधवार को बरगदियाघाट पर लगभग एक दर्जन भैंसागाड़ियों से अवैध खनन होता मिला। अधिकारियों के पहुंचने पर बुग्गी चालक मौके से भाग गये। एडीएम की ओर से सूचना दिये जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। खनन अधिकारी की रिपोर्ट पर एडीएम ने कोतवाली पुलिस को अवैध बालू खनन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिखित आदेश दिये हैं।

जिलाधिकारी रिग्जिन सैंमफेल की ओर से जनपद में सभी प्रकार के बालू खनन पर रोक लगा दिये जाने के बावजूद जनपद मे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत से बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। शाम को अंधेरा होते ही बालू खनन का खेल शुरू हो जाता है। पूरी रात यह काम चलता है। बालू के इस गोरखधंधे में एक ठेकेदार जुड़े हैं।

बुधवार को खनन अधिकारी वाईएन राम ने अवैध खनन पकड़ने को छापा मारा। मौके पर भरी अधभरी एक दर्जन भैसा गाड़ियां खड़ी पायी गईं। अधिकारियों को आया देख बुग्गीवाले मौके से भाग निकले। बरगदियाघाट के पास तैनात 2 पुलिसकर्मी भी मौका देखकर खिसक गये। पूछताछ में किसी ने भी बुग्गी मालिक के नाम पते की जानकारी नहीं दी। कोतवाली पुलिस भी सूचना के बाद मौके पर नहीं पहुंची। खनन अधिकारी आखिर बुग्गियों को वहीं छोड़ कर कलक्ट्रेट लौट गये। उन्होंने अवैध बालू खनन के संबंध में एडीएम को रिपोर्ट दी। एडीएम ने उसे फतेहगढ़ कोतवाल को भेजकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।