शौंच करने से मना करने पर दबंगों ने दलित को धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दबंगों ने अपने खेत में शौंच करने से मना करने पर दलित युवक संजीव कुमार को बुरी तरह मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए| मारपीट किये जाने की शिकायत पत्र एसपी को सौंपा|

थाना अमूदार्वाजा क्षेत्र के ग्राम पचपुखरा निवासी संजीव कुमार जाटव पुत्र नत्थूलाल आज सुबह ५ बजे शौंच करने के बाद घर वापस लौट रहा था| तभी गाँव के ही श्रवण पुत्र भजन लाल व कुछ अज्ञात हमलावरों ने संजीव कुमार को खेत में शौंच करने से मना किया और जातिसूचक गाली देकर अपमानित किया|

संजीव द्वारा विरोध किये जाने पर दबंगों ने लात घूंसों व डंडों से हमला बोल दिया| शोर मचाये जाने पर संजीव का भाई रघुवीर व सतीश के पुत्र ने संजीव को पीटने से बचाया| उक्त हमलावर जान से मार डालने की धमकी देकर भाग गए| संजीव ने मारपीट की सूचना चौकी प्रभारी को दी लेकिन कोई कार्रवाई न कर टरका दिया| एसपी ओपी सागर को दिए गए शिकायती पत्र में अनुरोध किया कि उक्त हमलावरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें|