एप्टेक में प्रवेश लेने का स्कालरशिप एक बेहतर विकल्प: शैलेन्द्र दुबे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: इस बार भी एप्टेक कम्पूटर एजुकेशन ने कंप्यूटर क्षेत्र में बढ़ावा देने व मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र/ छात्राओं को रोजगारपरक बनाने के उद्देश्य के तहत ” एप्टेक स्कालरशिप २०११ परीक्षा ” का आयोजन किया गया है|

केंद्र प्रमुख शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि एप्टेक सॉफ्टवेर, हार्डबेयर नेटवर्किंग एवं एनीमेशन के क्षेत्र में विश्वव्यापी संस्था है| एप्टेक फर्रुखाबाद को उत्तर प्रदेश में नंबर १ ( बेस्ट सेंटर अवार्ड ) पिछले तीन वर्षों से लगातार मिल रहा है| उन्होंने बताया कि एप्टेक स्कालरशिप २०११ परीक्षा का २८ अगस्त को नगर के क्रिश्चियन इंटर कालेज में आयोजित की जायेगी|

SRO रवीना रस्तोगी ने बताया कि एप्टेक के प्रमाण पत्रों की मांग सर्कारती एवं गैरसरकारी समस्त नौकरियों में भी हैं| कैरियर सलाहकार प्रतिभा अरोरा ने बताया कि छात्र-छात्राएं एप्टेक स्कालरशिप २०११ परीक्षा देकर कम फीस में डिप्लोमा कोर्स कर रोजगारपरक बन अपना भविष्य संवार सकते हैं|

एकेडेमिक हेड प्रदीप सोमबंशी ने बताया कि प्रेक्टिकल वर्कशॉप के साथ पर्सनालिटी डेवलेपमेंट व इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी कराया जाता है| रितिका शुक्ला ने बताया कि कम फीस में प्रवेश लेने का बेहतर विकल्प है | छात्रों को स्कालरशिप मिलने पर ७५% तक की फीस छोट का लाभ उठा सकते हैं| इसके अलावा उन्होंने बताया कि(कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी ) के सभी डिग्री व डिप्लोमा ऑनलाइन कोर्स भी कराये जाते हैं|

( BY JIBRAN KHAN )