फर्रुखाबाद: कई महीनों से वेतन न मिलने से आजिज संविदा पर कार्य करने वाले बाल्मीकी समुदाय के लोगों ने बुधवार को हड़ताल कर दी। प्रदर्शन के दौरान भूंख हड़ताल करने की चेतावनी दी| सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने मध्यस्थता में नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों का बकाया भुगतान किया जाएगा।
बाल्मीकी नेता हरिओम बाल्मीकी के नेतृत्व कई बाल्मीकी संविदा कर्मचारियों ने कई महीनों से वेतन भत्ता न मिलने पर भूंख हड़ताल करने की चेतावनी दी| उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कई महीनों तक महीनो से संविदा पर कार्य किया लेकिन किये गए कार्यों का वेतन न मिलने के कारण हम लोग काफी परेशानी में आ गए| बाल्मीकी नेता हरिओम व कई बाल्मीकी समुदाय के लोगों के साथ अधिशासी अधिकारी एसपी यादव व सीओ सिटी के समक्ष अपनी परेशानियां रखीं| श्री यादव ने अगले माह तक वेतन देने का आश्वाशन दिया| इतना सुनते ही सभी बाल्मीकी लोग वापस यह कहकर चले गए कि हमारी मांगे पूरी न हुईं तो कल सुबह ६ बजे भूंख हड़ताल करने को मजबूर होंगें|
सफाई कर्मचारी नेता हरिओम वाल्मीकि, नीरजकुमार एवं विमलकुमार भारती के नेतृत्व में पूर्वाह्न 6 बजे ही टाउनहॉल पहुंच गये। संविदा एवं बैकलॉग कर्मचारी शहर में सफाई करने जा चुके थे। पालिका के ट्रैक्टर ट्रॉली भी कूड़ा भरने चली गयीं। कर्मचारी बाइकों से मोहल्लों में गये व ट्रैक्टर वापस करा लाये। दबाव बनने पर संविदा कर्मचारी भी आंदोलन में शामिल हो गए। फर्रुखाबाद में पूरी तरह सफाई का काम ठप होने से अधिकारी चिंतित हो गए। प्रकाश अधीक्षक राजाबाबू गुप्त से कर्मचारी नेताओं से बात की। मऊदरवाजा थानाध्यक्ष अतर सिंह भी फोर्स के साथ डटे थे। हरिओम वाल्मीकि ने कहा कि त्योहार उनका भी है। कर्मचारी बकाया भुगतान लिये बगैर काम पर नहीं लौटेंगे। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि 8 अगस्त को वह एरियर के 2 हजार रुपये प्रति कर्मचारी दे चुके हैं। नियमित कर्मचारियों को 1 हजार रुपये 2 दिन में मिल जाएंगे। संविदा सफाईकर्मियों को 1500 रुपये का भुगतान होगा। शेष धनराशि सितंबर में दी जाएगी। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नियमानुसार भुगतान होगा। इस पर कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त की घोषणा कर दी।