जितेन्द्र व मोहन ने मृत राहुल के परिजनों की मदद को बढाया हाँथ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिनों गंगा में डूबे मृतक राहुल के परिजनों पर पुलिस के साथ की गयी हाथापाई में दर्ज किये गए झूठे मुकद्दमे से इन्साफ दिलाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक को दिया|

जनक्रांति पार्टी के अमृतपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह यादव व फर्रुखाबाद सदर विधान सभा के प्रत्याशी मोहन अग्रवाल ने दिए गए ज्ञापन में मांग की कि बीते दिनों थाना अम्रतपुर के ग्राम हरसिंहपुर निवासी शिव शरण द्विवेदी का इकलौता पुत्र कांवर का जल भरते समय गंगा नदी में डूब गया था| प्रयाशों के बावजूद भी राहुल का शव नहीं निकाला जा सका|

जिस कारण गुस्साए कांवरियों ने पुलिस के साथ हाथापाई कर दी| दुर्घटनावश पुलिस के साथ हुयी घटना में पीड़ित व दुखी राहुल के परिवार के नौ सदस्यों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकद्दमे दर्ज कर दिए गए| जबकि पुलिस के साथ मारपीट में इन लोगों का कोई हाँथ नहीं था सभी परिजन राहुल के शव को ढूँढने ले लगे थे|

दिए गए मांग की गयी कि यदि पीड़ित परिजनों के प्रत्येक सदस्यों पर दर्ज मुकद्दमों से नहीं निकाला गया तो जनक्रांति पार्टी पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आन्दोलन करने को वाध्य होगी|

इस दौरान जनक्रांति पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कटियार, संतोष यादव, कमलेश दीक्षित, अलकेश सिंह, नन्हे तिवारी, अनिल कुमार आदि पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे|