फर्रुखाबाद: पुलिया टूटने से शहर क्षेत्र के मोहल्लों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| पुलिया टूटने जाने से बरसात का पानी व नालों के पानी का निकास बंद हो गया है जिससे गलियों में जगह जगह पानी व कीचड बह रहा है| शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुयी|
शहर क्षेत्र के मोहल्ला शमशेर खानी, हाता रोशन खां, सखावत हुसैन के बीच बनी मुख्य पुलिया के टूट जाने से आवागमन प्रभावित हो गया| टूटी पुलिया के कारण लोग आयेदिन गिरकर घायल हो जाते हैं| रोजा व सावन त्योहारों के चलते रोजेदार नमाज पढ़ने के लिए घर से निकलते हैं लेकिन टूटी पुलिया व कीचड़ के कारण उन लोगों के कपडे खराब हो जाते हैं|
मोहल्ले वालों ने बताया कि इस क्षतिग्रस्त पुलिया के करान बाइक या अन्य वाहनों से चलना तो दूर पैदल भी निकलना दूभर है| नगरपालिका से किसी भी सफाई कर्मी के न आने के कारण हम लोगों को ही मिलकर सफाई करनी पड़ती है|
मोहल्ला निवासी अनवार खां, अनिल कुमार जाटव, मंगल सिंह जाटव, लतीक मुल्ला जी आदि लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व यहाँ एक साइकिल सवार गिर गया था जिसको काफी चोटें आयीं थी| ऐसा तो अक्सर देखने को मिलता है| नालों की सफाई न होने के कारण बरसात का पानी घरों में घुस आता है| कई बार समस्या की शिकायत करने पर भी कोई सुनबाई नहीं हुयी|