प्रिया गुड्डा हत्याकांड के दो अभियुक्त 6 माह बाद जमानत पर छूटे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कायमगंज के चर्चित छात्रा प्रिया हत्याकांड के आरोपी मनोज वर्मा व गौरव वर्मा को ६ अगस्त को हाई कोर्ट के आदेश पर जमानत पर रिहा कर दिया गया| ये आरोपी ८ फरवरी को गिरफतार किये गए थे|

मालूम हो कि कायमगंज की छात्रा प्रिया अपने प्रेमी गुड्डा के साथ चली गई थी| २६ जनवरी को प्रिया का शव कन्नौज की काली नदी में पड़ा मिला था| पुलिस ने इस मामले में प्रिया के भाई संजय वर्मा, मामा मनोज वर्मा व ड्राईवर उमेश यादव को ८ फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था| जिनमे आरोपी संजय वर्मा, टीटू गुप्ता व उमेश यादव को नहीं छोड़ा गया है|

मजे की बात यह है कि पुलिस को कायमगंज के मोहल्ला पटवन गली निवासी उमेश गुप्ता के पुत्र राजेश गुप्ता उर्फ़ टीटू की अदालत में हाजिर होने की जानकारी थी| इसके बाबजूद पुलिस ने टीटू को अदालत से बाहर गिरफ्तार करने का कोई ठोस प्रयास नहीं किया|

टीटू के अधिवक्ता ने उसके हाजिर होने का अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था| कायमगंज कोतवाली पुलिस ने हत्याकांड के मुकद्दमे में टीटू के बांछित होने की रिपोर्ट लगाई थी|