फर्रुखाबाद: मीटिंग में लेट पहुंचने का जवाब मांगने पर आईजी (कानपुर परिक्षेत्र) से हेलीकॉप्टर की मांग करनेवाले सीओ मोहम्मदाबाद का तबादला 24 पीएसी मुरादाबाद हो गया है।
पुलिस उपाधीक्षक विजयकुमार शर्मा माह जून में आईजी (कानपुर परिक्षेत्र) चंद्रप्रकाश की बैठक में भाग लेने गये थे लेकिन रास्ते में जाम में फंस गए। इसलिए वह बैठक में देरी से पहुंचे तो आईजी ने उनसे लेट आने का कारण पूछा। पुलिस उपाधीक्षक शर्मा ने उन्हें कारण बताया तो वह संतुष्ट नहीं हुए। मामला ज्यादा तूल पकड़ा तो पुलिस उपाधीक्षक को कहना पड़ा कि आप शासन से हेलीकॉप्टर दिलवा दें ताकि जाम में फंसने की समस्या ही न हो। आईजी चंद्रप्रकाश डिप्टी एसपी के जवाब से इतना खफा हुए कि उन्होंने प्रकरण को अनुशासनहीनता की श्रेणी में रख उन्हें चेतावनी जारी कर दी।
नाराज पुलिस उपाधीक्षक ने आईजी पर अकारण अभद्रता की शिकायत डीजीपी (लखनऊ), प्रमुख सचिव गृह (लखनऊ) से की, जिसमें प्रकरण की जांच का निवेदन किया था। शनिवार देर रात पुलिस उपाधीक्षक विजयकुमार शर्मा का तबादला आदेश जिला मुख्यालय को प्राप्त हो गया।