चोरों ने सर्राफ व परचून की दुकानों के शटर काट कर लाखों का माल उड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कायमगंज में पुलिस की लापरवाही से चोरो के हौसले बुलन्द हैं। लालबाग बाजार स्थित सोनू ज्वैलर्स की दुकान के शटर को चोरो ने लोहे की राड लगा कर उचकाया व दुकान के अन्दर घुस गये और  बड़े आराम से  दुकान के अन्दर रखी तिजोरी को तोड़कर उसको खाली कर दिया। सुबह राहगीरो ने दुकान के टूटे शटर को देखा तो वहां भीड़ इकटठी हो गयी। लोगो ने दुकान मालिक को जानकारी दी। मात्र 50 कदम दूर स्थित परचून विक्रेता नदीम खॉ की दो दुकानो के भी शटर विगत रात्रि चोरों ने काट कर हाथ साफ कर दिया। सर्राफ रामप्रकाश ने बताया कि चोर दुकान से डेढ़ किलो बजन की 20 जोड़ी चॉदी की पायल , 250 ग्राम चॉदी के बिछुआ 50, ग्राम चॅदी की अगूंठी, दो चॉदी के हार, दो चॉदी के छपके , 1 चॉदी की झूमर, 250 ग्राम चॉदी करधनी, 200 ग्राम चॉदी के तार, 1 सोने की अगूंठी, 30 ग्राम सोने के फूल, व 1800 रुपये की नगदी सहित लाखो रुपये का माल उड़ा ले गये हैं। परचून विक्रेता नदीम खॉ ने बताया मेरी दोनो दुकानो से घी के गत्ते  बिस्कुट नमकीन साबुन के गत्तों समेत हजारो रुपये का सामान चोरी हो गया दोनो लोगो ने कोतवाली में अज्ञात चोरो के खिलाफ रिपोट दर्ज करायी है ।

एक्सपर्ट टीम ने चोरो के फिंगर प्रिंट लिए
रामप्रकाश सर्राफ व परचून विक्रेता नदीम खॉ की दुकान पर पहॅुची एक्सपर्ट टीम के वैज्ञानिक प्रगति सिंह व उनके सहयोगी कांस्टेबिल दिनेश कुमार ने पहले ज्वैलर की दुकान पर बारीकी से छानबीन की और वहां से फिंगर प्रिंट उठाए इसके बाद टीम परचून विक्रेता की दुकान पर पहुंची और वहां भी जॅाच पड़ताल की। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बिजय बहादुर सिंह ने बताया कि जल्द ही चोरो का पता लगाकर मामले का पूरा पर्दाफाश किया जायेगा ।

एक सप्ताह में चार चोरियॉ व एक लूट

एक सप्ताह के भीतर चार चोरियॉ व एक लूट की घटनाओं ने पुलिस व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। चोरो के हौसले बुलन्द हैं। चार दिन पूर्व बाइक सबारों ने टिलियां निवासी मेहरवान से 25 हजार की दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था। वही इसी रात में ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित जावेद की दुकान का ताला तोड़ का चोर लगभग एक लाख कीमत की आधा सैकड़ा बैटरियॉ चोरी कर ले गये थे। अभी तक पुलिस इन घटनाओं में का खुलासा नही कर पायी है ।