गंगा में डूबे कांवरिये का शव न मिलने पर भीड़ ने दरोगा व सिपाही को धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कांवर यात्रा के लिये गंगा में स्नान कर जल लेने गया कांवरिया चचेरे भाई को गंगा में डूबने से बचाने के चक्कर में खुद गंगा की गोद में समा गया| कई घंटों पंखियों की कोशिय के बावजूद उसका शव बरामद नहीं हुआ है| पुलिस को सूचना दिये जाने के काफी देर तक प्रशासनिक पहुंचने से गुस्साये लोगों ने बंधे के पास मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम खुलवाने के प्रयास के दौरान आक्रोषित ग्रामीणों की भीड़ ने कोतवाली के एक दरोगा व घटियाघाट चौकी के एक सिपाही को धुन दिया।

थाना अमृतपुर के ग्राम हरसिंगपुर गहलवार निवासी 18 वर्षीय राहुल द्विवेदी पुत्र शिवशरन अपने चचेरे भाई अजीत दुबे उर्फ मुरली पुत्र सुरेश दुबे अन्य कई साथियों के साथ करीब डेढ़ बजे कांवर लेकर गोला जाने की तैयारी कर रहे थे| घटियाघाट गंगा जी पर जल भरने के लिए घुसा उसका चचेरा भाई मुरली तेज बहाव में बहकर डूबने लगा। तभी राहुल ने भाई को डूबते देखा तो वह भी गंगा में कूद गया और मुरली को बचा लिया, लेकिन गंगा के तेज बहाव में बहकर राहुल डूब गया| राहुल कानपुर से पालीटेक्निक डिप्लोमा कर रहा था|

साथियों की चीखपुकार सुनकर भीड़ एकत्र हो गयी| काफी खोजबीन करने के बावजूद भी राहुल को नहीं ढूंढा जा सका| जिसकी सूचना घटियाघाट पुलिस चौकी को दी गयी| गोताखोरों को राहुल का शव ढूँढने में लगाया गया| सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और इकलौते पुत्र के गम में बुरी तरह बिलखते रहे| राहुल के डूबने की सूचना पर गांव से भी लोग आ गये। काफी प्रयास के बाद भी जब राहुल का शव तक नहीं मिला तो गुस्साये ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कालू राम मौके पर पहुंचे। जाम खुलवाने के प्रयास के दौरान ग्रामीणों की पुलिस कर्मियों से तीखी झड़प हुई। गुस्साये ग्रामीणों ने कोतवाली से गये एक दरोगा व घटियाघाट चौकी के एक सिपाही को धुन दिया। बाद में पहुंचे सीओ सिटी ने लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया।