दरोगा के दांत तोड़ने वाला पुलिस की पहुंच से दूर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद के ग्राम सकवाई में गुरवार को नाग पंचमी मेले के दौरान चल रहे वार्षिक दंगल में भीड़ को नियंत्रित करने के में मारपीट के दौरान गांव के ही सरकश युवक मिक्की ने घूंसा मारकर ड्यूटी पर तैनात दरोगा आरपी सिंह के दांत तोड़ दिये थे। सरकारी कार्य में बाधा डालने, गालीगलौज व जानमाल की धमकी देने से अफरातफरी के आरोप में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ।

उपनिरीक्षक रामप्रकाश सिंह ने सकवाई निवासी रामवीर उर्फ मिक्की, बिंटू, रानू, राजीव तथा राजीव के साले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर के अनुसार वह गुरुवार चार अगस्त को ग्राम सकवाई में हो रहे दंगल की सूचना पर वह मय हमराही वहां पहुंचे। वहां पर काफी भीड़ थी। रामवीर उर्फ मिक्की निवासी गैसिंगपुर हालपता सकवाई बीच दंगल में जहां कुश्ती चल रही थी वहीं पर गालीगलौज करने लगा। इस पर उन्होंने व हमराही ने मिक्की को वहां से हटने के लिए कहा तो मिक्की पुलिस को भी गालीगलौज करने लगा। वह मिक्की को पकड़कर दंगल से ले जाने लगे तो मिक्की ने मुंह पर मुक्का मारा, इससे उनके दांत टूट गए। मिक्की को वह व हमराही पकड़कर थाने लेकर आ रहे थे, लेकिन सकवाई के बिंटू, रानू, राजीव तथा राजीव ने पुलिसवालों को धक्कामुक्की कर उसे छुड़ा लिया। घटना से दंगल स्थल पर अफरातफरी होने से कुश्ती बंद हो गयी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई दबिशें दीं, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े।