फर्रुखाबाद: भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर मैदान में आदर्श राष्ट्रीय विकास पार्टी ने कदम रखा है|
आदर्श राष्ट्रीय विकास पार्टी के क्षेत्रीय समन्वयक सतेन्द्र प्रकाश ने भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर पार्टी को लेकर मैदान में कूद गए हैं| उन्होंने कहा कि सबसे प्रमुख सुधारों में से एक जिस के लिए उनकी पार्टी आंदोलन कार्य करेगा वह है सरकार में ईमानदार और सत्यनिष्ठ लोगों को लाना तथा साथ ही निर्वाचित विधायकों के खिलाफ भ्रष्टाचार मामलों को फास्ट ट्रैक करने के द्वारा छः महीनों में निपटाया जाए|
उन्होंने कहा कि सरकार में सत्यनिष्ठ लोगों को ही स्थान मिलना चाहिए जिससे उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सके| उनकी पार्टी इस बात का कड़ा विरोध करती है कि सरकार के भ्रष्टाचार, अनदेखी और स्वार्थी अजेंडा ने हमारे एक बार वैभवशाली रहे उत्तर प्रदेश को देश के सबसे पिछड़े राज्यों में से एक में तब्दील कर दिया है|
श्री प्रकाश ने कहा कि उच्च आदर्शों से हम गिर कर उस गर्त में आ गए हैं जहां आज लगभग 150 सांसद के खिलाफ आपराधिक मामले हैं| जहां पहले के नेता स्वयं के जीवन को बलिदान करते थे जबकि उनके पास कोई खास धन दौलत नहीं होती थी|