फर्रुखाबाद: शिक्षा, भूमि, राशन, खनन एवं आवकारी माफिया यानि अब हर प्रकार के माफिया जिलाधिकारी रिग्जियान सैम्फिल के दिमागी सर्विलांस पर हैं| गरीबो का हक़ लूट कर सरकार और गरीबो दोनों को चूना लगाकर अपनी तिजोरियां भरने वाले जल्द ही किसी न किसी कानूनी फंदे में फसे नजर आ सकते है बशर्ते बसपा सरकार ऐसे तेज तर्रार और जिले में अकेले ईमानदार बचे अफसर को फर्रुखाबाद से इधर उधर न कर दे|
आज कैम्प कार्यालय में कानून व्यवस्था की मीटिंग लेते हुए जिलाधिकारी ने गरीबो और कमजोरो के हिस्से को लूटने वाले माफियाओं के बढ़ते चलन पर न केवल चिंता व्यक्त की बल्कि अपने अधिनस्थो को सख्त एवं कठोर कदम उठाने की भी हिदायत दी| जिलाधिकारी ने कहा कि हाथ पर हाथ धर कर बैठने से कुछ नहीं होगा| अधिकारी अभियान चलाकर इन्हें चिन्हित करे और कारवाही भी| उन्होंने दबंगई और महिला उत्पीडन करने वालो पर गैंगस्टर की कारवाही अमल में लाने की ताकीद की|
जिलाधिकारी ने कहा पुलिस छोटी घटनाओ को गंभीरता से नहीं लेती जिसका परिणाम कभी कभी बड़ी घटना का रूप ले लेता है| बड़े अपराध होने से पहले छोटी घटनाएँ अगर संज्ञान में लेकर हल क्र दी जाए तो बड़े अपराधो में काफी हद तक कमी आती है|
बैठक में पुलिस अधीक्षक ओ पी सागर ने थाना वार गाँव गाँव के संभ्रांत नागरिको के साथ बैठक कर ग्राम स्तर की सुरक्षा समितियो को सक्रिय रहने और करने पर जोर दिया|
नगर मजिस्ट्रेट एवं इ आर टी ओ को पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाकर नियम और कानून तोड़ते टैम्पो, प्रेस एवं पुलिस लिखे दोपहिया एवं चौपहिया वाहनों की भी जाँच की जाए और यदि फर्जी पाया जाए तो कारवाही की जाये|
बैठक में अपर जिलाधिकारी सुशील चन्द्र श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर अशोक लाल, उपजिलाधिकारी कायमगंज महेंद्र कुमार मिश्र, उपजिलाधिकारी अमृतपुर रामबहादुर वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर विनोद कुमार, कायमगंज राजाराम, मोहम्दाबाद और अम्रतपुर के क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे|