फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस को फायर किये जाने की घटना की जांच पड़ताल की कार्रवाई के दौरान तमंचा सहित गैस कंपनी का हाकर ३१ गैस सिलेंडर व रिफलिंग के उपकरण भी बरामद हुए| पुलिस ने गुडवर्क के साथ ही जिलापूर्ति अधिकारी ने भी अपना फीलगुड कर लिया|
बढपुर डॉ जैन का कर्मचारी श्यामवीर सिंह बीती रात अपने छोटे भाई विजेंद्र के साथ बाइक से मसेनी चौराहा रोड से होकर अपने घर लोको जा रहे थे| रास्ते में भट्टे के निकट एक युवक ने तमंचा दिखाकर रुकने को कहा न रुकने पर उसने पीछे से फायर कर दिया| गोली लगने से दोनों भाई बालबाल बच गए|
जिन्होंने मसेनी चौराहे पर तैनात पिकेट वालों को घटना की जानकारी दी| पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों ने तुरंत हमलावर का पीछा किया तो वह पटेल गैस एजेंसी के गोदाम के अन्दर घुस गया| पुलिस कर्मियों ने जब उसे गोदाम से पकड़ने का प्रयास किया तो उसने गैस सिलेंडरों में आग लगाने की धमकी दी|
जब पुलिस कर्मी वहां से हट गए तो वह भाग गया| जांच पड़ताल करने में पुलिस को पता चला कि गैस एजेंसी के हाकर विजय शुक्ला ने गोली चलाई थी| पुलिस ने उसके पिता रामसुधीर ( गोदाम के चौकीदार ) को हिरासत में ले लिया| उनकी निशादेही पर विजय के कमरे पर छापा मारा विजय के कमरे से तमंचा, ३१ सिलेंडर मिले| विजय बसपा नेता के भट्टे पर रहता है| पुलिस का दवाव पड़ने पर भट्टा मालिक ने विजय को पुलिस के हवाले कर दिया| विजय व उसके पिता पड़ोसी जिला हरदोई थाना पाली के ग्राम सहजलपुर के निवासी है| कई वर्षों से वह यहाँ रहते हैं|
इन्स्पेक्टर कालूराम दोहरे ने बताया कि हाकर विजय शुक्ला को तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया|