सरकारी कांशीराम कालोनी बनी है शहर के लफंगो का ठिकाना

Uncategorized

यह लगते हैं कई जुए के फड़ और अय्याशी के अड्डे,

शाम सात के बाद महिलाओं का निकलना असुरक्षित,

फर्रुखाबाद: शहरी बेघरों को आवास उपलब्ध कराने की नियत से शहर की सीमा से सटे गांव हैबतपुर गढ़िया में बनायी गयी कांशीराम कालोनी आजकल बिगड़ैल शहरी रईसजादों व लफंगों की ऐशगाह बन कर रह गयी है। कालोनी व पास ही स्थित बगिया में आये दिन जुए के फड़ लगते है। कई अपात्रों ने भी यहां मकान अपने या अपने किसी रिश्तेदार के नाम आबंटित कराये हैं, सो वह इनका उपयोग अपनी अय्याशी के अड्डे के तौर पर करते हैं। स्थानीय निवासियों की मानें तो कुछ घरों में तो बाकायदा इसे कारोबार की तरह अपना लिया गया है।