फर्रुखाबाद: २० दिन पूर्व पड़ा लेंटर गैस सिलेंडर फटने से ढह गया| जिसके मलबे में तीन लोग दब गए|
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गॉव बिराहिमपुर जागीर निवासी रक्षपाल पुत्र चम्पतपाल के मकान का लिंटर 20 दिन पूर्व ही पड़ा था| बीती रात रक्षपाल अपने परिवार के साथ छत पर सो रहा था तभी करीब रात 11 बजे जोरदार धमाका हुआ जहां छत पर सो रहे रक्षपाल और उनकी पत्नी व पुत्री कमलेश नीचे आ गिरी और मलबे में दब गए| धमाका इतनी तेज था कि पड़ोश के कैलाश के मकान की पिछली दीवार गिर गयी और उसके छत का लिंटर चटक गया|
धमाके की आवाज लोगो ने 2 किलो मीटर दूर तक सुनी गयीद्य जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो सभी लोग रक्षपाल के घर की तरफ दौड़ पड़े| घर के अन्दर से आग की लपटे निकलते देख लोग घबरा गये| मकान के मलवे में दबी रक्षपाल की पुत्री कमलेश की चीख पुकार सुन कर उसे आनन फानन में बाहर निकाला गया| ग्रामीणों की मदद से घर की आग पर काबू पाया गया| इस हादसे से घर में रखा 40 कुन्टल गेहूं १२ हजार रुपये नगदी व अन्य घरेलू सामान जल कर राख हो गयाद्य
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और घटना की जानकारी लीद्य जानकारी के मुताबिक रक्षपाल आंतिशबाजी बनाने का काम करता हैद्य जिस वक्त उसके घर में धमाका हुआ तो कमरे में आंतिशबाजी रखी हुई थी इधर गॉव के चौकीदार सैतानसिंह ने रक्षपाल के खिलाफ कोतवाली में मुकद्मा दर्ज कराया ।