घरेलू कुकिंग गैस के दुरुपयोग का विज्ञापन करती गैस एजेंसी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आवास विकास कालोनी स्थित पटेल गैस एजेंसी के बाहर घरेलू कुकिंग गैस के दुरुपयोग का काफी प्र्रभावी विज्ञानन या यूं कहें कि प्रदर्शन किया जाता है।

गैस एजेंसी के बाहर रखा जनरेटर बाकायदा घरेलू कुकिंग गैस सिलिंडर से चल रहा है। जाहिर है कि दूर दराज से लोहिया अस्पताल में आने वाले लोग इस प्रदर्शन को जिज्ञासा से देखते हैं। जिला पूर्ति अधिकारी आरएन चतुर्वेदी ने बताया कि वह आज स्वयं एजेंसी के कार्यालय भी गये थे परंतु उस समय जनरेटर चल रहा था। उन्होंने कहा कि यदि एसा पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी।