ATM से रुपये उड़ाने वाले गिरोह का जाल हरियाणा तक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एटीएम मशीन से टप्पेबाजी करके रुपये उड़ाने वाले गिरोह का जाल हरियाणा तक फैला हुआ है| पुलिस की जांच में इस बात का खुलाशा हुआ है| पुलिस को एटीएम से नोट उड़ाने वाले शातिर युवक का फुटेज भी मिल गया है जिसको सरगर्मी से तलाश किया जा रहा है|

थाना मऊदरवाजा के ग्राम बरौन निवासी जियाउद्दीन ने बीते दिनों रेलवे रोड स्थित पंजाब नॅशनल बैंक एटीएम से २ हजार रुपये निकाले थे| इस दौरान उनके पीछे खड़े युवक ने रुपये निकलवाने में मदद की| चालाक युवक ने एटीएम कार्ड नीचे गिरा दिया और उठाते समय नकली एटीएम कार्ड जियाउद्दीन को दे दिया|

टप्पेबाज ने उसी दिन ठंडी सड़क स्थित ओवरसीज बैंक से जियाउद्दीन के खाते से २५ हजार तथा दूसरे दिन रामपुर रेलवे स्टेशन के निकट एटीएम से २३ हजार रुपये निकाले| उसके दूसरे दिन हरियाणा के हिसार जिले के एटीएम से खाते में बचे ४०० रुपये भी निकाल लिए|

जियाउद्दीन जब एटीएम से रुपये निकालने गए तो एटीएम से रुपये नहीं निकले| देखने पर उन्होंने महसूस किया कि यह पुराना एटीएम कार्ड है| उन्होंने ठगी के मामले में बैंक कर्मचारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई| मुकद्दमे के विवेचक पल्ला चौकी इंचार श्री क्रष्ण गुप्ता ने बताया कि सीसी टीवी कैमरा खराब होने के कारण पंजाब बैंक व ओवरसीज बैंक में जालसाज का फुटेज नहीं आया|

रामपुर एटीएम के सीसी टीवी कैमरे में उसका फुटेज आया जिससे जालसाज की फोटो तैयार कर उसे तलाश किया जा रहा अहै|