रिफलिंग में एजेंसी हाकर व चौकीदार गिरफ्तार, 31 सिलेंडर बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलापूर्ति अधिकारी की टीम ने गैस की रिफलिंग करते एजेंसी के हाकर व चौकीदार को गिरफ्तार कर ३१ सिलेंडर बरामद किये हैं|

जिलापूर्ति अधिकारी आर ऍन चतुर्वेदी ने बताया कि गैस रिफलिंग की सटीक सूचना मिलने पर आवास विकास कालोनी स्थित पटेल गैस एजेंसी की गोदाम पर छापा मारा| गोदाम के निकट एजेंसी का हाकर विजय शुक्ला तथा चौकीदार रामसुधीर अवैध रूप से गैस की रिफलिंग कर रहे थे| जिनको पकड़कर जांच पड़ताल की गयी|

श्री चतुर्वेदी ने बताया कि १८ खाली तथा १३ सिलेंडर भरे हुए थे| वरिष्ठ निरीक्षक गंगा प्रसाद तथा निरीक्षक मुन्ना सिंह गौर ने भरे हुए सिलेंडरों की तौल कराई तो उनमे ढाई से चार किलो तक गैस कम पायी गयी| हाकर व चौकीदार के विरुद्ध आवश्यक बस्तु अधिनियम की धारा ३/७ के तहत रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस को तहरीर दे दी गयी है|