सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटकती पीड़ित किशोरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: घर से जबरन ले जाकर सामूहिक रूप से दुष्कर्म किये जाने की घटना से पीड़ित किशोरी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटकती रही|

थाना नवाबगंज के ग्राम झब्बू सिंह का नगला निवासी पीड़ित नट की पत्नी अपनी १५ वर्षीय पुत्री किशोरी के साथ अपर जिलाधिकारी से मिली| उसने बेटी के साथ दुष्कर्म किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शिकायती पत्र दिया| एडीएम सुशील कुमार श्रीवास्तव ने पीड़ित महिला की फरियाद सुनकर पुलिस अधीक्षक को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया|

शिकायती पत्र पर यदि विश्वास करें तो किशोरी के साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया गया| बीते दिनों दोपहर के समय जब किशोरी अपने छोटे भाईयों के साथ घर में मौजूद थी| माँ-बाप घास काटने खेतों में गए थे| उसी समय गाँव का बबलू, शिवशंकर पड़ोसी जिला बदायूं थाना उसाता के ग्राम नगरिया निवासी परमेश्वरी के साथ किशोरी के साथ घर पहुंचे और उसे जबरन बाइक पर बिठाकर ले गए|

किशोरी को ले जाकर एक कोठारी में रखा गया वहां उसके साथ बब्लू, परमेश्वरी व शिवशंकर ने जबरन दुष्कर्म किया| शोर न मचा पाने के लिए किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया| किशोरी को भगवाने में मदद करने वाले बब्लू के पिता मुन्नालाल व रुस्तम लड़की को नवाबगंज थाने छोड़ गए| पुलिस की सूचना पर पीड़ित दंपत्ति ने थाने जाकर बेटी से मुलाक़ात की तब किशोरी ने रोते हुए अपने साथ हुयी घटना की जानकारी दी|

थाना पुलिस ने न तो किशोरी का डाक्टरी परीक्षण कराया और न ही रिपोर्ट दर्ज की| पीड़ित किशोरी अपनी माँ व चाची के साथ रिपोर्ट दर्ज करवाने की आश में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में काफी देर तक डटी रही| मासिक समीक्षा बैठक होने के कारण पुलिस कार्यालय में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था|