फर्रुखाबाद: तहसील सदर में बुधवार को एक आय व जाति प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर विवाद में हाथापाई हो गयी। विदित है कि एसडीएम द्वारा आवेदकों के स्वयं उपस्थित होने की शर्त लगा दिये जाने के बाद से तहसील में वकीलों व राजस्व कर्मियों के बीच आये दिन विवाद होते रहते हैं।
बुधवार को एक वकील का मुंशी संजीव कुमार बाथम तहसील में एक अभ्यर्थी के जाति व आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिये गया तो कानूनगो प्रहलाद सिंह ने आवेदक को लाने की बात कह कर उसके कागज फेंक दिये। संजीव बाथम का कहना था कि आवेदक उसके साथ गया था, परंतु कानूनगो उससे पचास रुपये मांग रहे थे। इसी बात पर विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। शोर शराब सुनकर काफी अधिवक्ता व तहसील कर्मी भी अंदर घुस आये। काफी कहासुनी के बाद लागों ने मामला बीच में पड़ कर मामल निबटाया।
कानूनगो प्रहलाद सिंह ने पैसे मांगने की बात से इनकार करते हुए स्वीकार किया कि विवाद में उन्होंने कागज फेंक दिये थे।