पुत्र मोह बना अवधपाल के लिए मुसीबत

Uncategorized

लोकायुक्त ने तिहरे हत्याकांड में लिप्त होने की सीडी मुख्यमंत्री को भेजी,

प्रदेश सरकार के पशुपालन एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री अवध पाल सिंह यादव का पुत्र मोह उनके लिये अब मुसीबत बनता जा रहा है। उनके विरुद्ध लोकायुक्त के यहां परिवाद दाखिल करने वाले सुबोध यादव ने एक सीडी भी दाखिल की है। जिसमें उनके ऊपर एक तिहरे हत्याकांड की साजिश का आरोप है। लोकायुक्त ने यह सीडी मुख्यमंत्री को भेज दी है।

विदित है कि सुबोध यादव ने विगत अप्रैल को लोकायुक्त के यहां एक परिवाद दाखिल कर आरोप लगाया गया था कि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए प्रदेश सरकार के पशुपालन एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री अवध पाल सिंह यादव ने अपने बेटे को लाभ पहुंचाने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में 21 पशु चिकित्सालय बनवाये। अलीगंज ब्लाक के चुनाव में फर्जी वोट डलवाने का आरोप भी उन पर लगाया गया है। इस पर लोकायुक्त एनके मेहरोत्रा ने अवध पाल सिंह के खिलाफ नोटिस जारी कर उन्हें तीन हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था, लेकिन उनकी ओर से जवाब नहीं दाखिल किया गया। बाद में उन्होंने एक अर्जी दाखिल कर जवाब दाखिल करने के लिए दो माह का समय मांगा। लोकायुक्त ने इस अर्जी को फिलहाल खारिज करते हुए उन्हें 10 अगस्त तक हर हाल में जवाब दाखिल करने को कहा है।

इस बीच, लोकायुक्त के यहां परिवाद दर्ज करने वाले सुबोध यादव ने एक सीडी दाखिल कर अवधपाल सिंह की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। इस सीडी में एटा के जैथरा कस्बे में 10 जून को हुए विजय सिंह वर्मा, उनके बेटे अभिनव वर्मा व गनर संतोष हत्याकांड का जिक्र है। इसमें विजय के बेटे सोनू ने इस तिहरे हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप अवधपाल व उनके भाई चंद्र प्रताप पर लगाया है। सीडी के साथ यह तथ्य भी दाखिल किया गया है कि सोनू ने मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए जनपद न्यायालय एटा में प्रार्थनापत्र दिया है। सूत्रों के अनुसार लोकायुक्त ने सीडी मुख्यमंत्री के पास भेज दी है।