झोलाछाप डाक्टर के इंजेक्शन से प्रसूता की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नीम हकीम झोलाछाप डाक्टर के इलाज से बीमार महिला कांती देवी की उपचार के दौरान आज प्रातः लोहिया अस्पताल में मौत हो गई| परिजन उसके शव को घर ले गए|

कांती पड़ोसी जिला मैनपुरी थाना बेबर के ग्राम दौरनिया निवासी संतोष जाटव की ३५ वर्षीय पत्नी थी| ३१ जुलाई को कांती ने बच्चे को जन्म दिया था| पड़ोसी गाँव कुडरा निवासी झोलाछाप डाक्टर शिवपाल ने उसका इलाज किया| परिजनों के मना करने के बावजूद शिवपाल ने जच्चा एवं बच्चा को इंजेक्शन लगाए| महिला को खाने के लिए दवाईयां भी दी|

इंजेक्शन लगने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई| उसे बढपुर स्थित माया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया| वहां जब कांती की मरने की नौवत आ गई तो उसे बीती शाम लोहिया अस्पताल ले जाया गया|

डॉ अदिति श्रीवास्तव, EMO डॉ एसबी कटियार के इलाज से उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ बल्कि हालत बिगड़ती चली गई| आज सुबह ८ बजे कांती ने अंतिम सांस ली| कांती के पास ही उसके पति संतोष को भर्ती कराया गया था| पत्नी की हालत देख पति को दौरा पड़ गया था|

कांती ५ वर्ष की बेटी काजल को छोड़ गई है| पहले पुत्र के पैदा होने पर परिजनों में छाई खुशियाँ गम में बदल गईं|